Next Story
Newszop

IAS छाया सिंह और आशीष मिश्रा का कैडर बदला, जानें शादी के बाद इन अफसरों के राजस्थान आने की वजह

Send Push
जयपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए चयनित युवा अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कैडर आवंटन किए जाते हैं। जिस अधिकारी को जो कैडर मिलता है। उसे वहीं सेवाएं देनी होती है। कुछ शर्तों के आधार पर कैडर को बदला भी जा सकता है। अगर कोई युवा अधिकारी किसी अन्य कैडर के अधिकारी से विवाह करता है। तो ऐसी स्थिति में पति पत्नी वाले कैडर में जा सकते हैं और पत्नी पति के कैडर में जा सकती है। दोनों विकल्प खुले होते हैं। वैवाहिक आधार पर कैडर बदले जाने पर कोई भी युवा अधिकारी अपने गृह राज्य में नहीं जा सकता। हर वर्ष कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी वैवाहिक स्तर पर कैडर चेंज करते हैं। इस वर्ष भी दो आईएएस अफसरों ने अपना कैडर बदलवा कर राजस्थान करवाया है। IAS छाया सिंह और आशीष मिश्रा का कैडर बदलाइस बार दो युवा आईएएस अफसरों ने वैवाहिक आधार पर अपना कैडर चेंज कराया है। मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस छाया सिंह और उत्तराखंड कैडर के आशीष मिश्रा ने अपना कैडर राजस्थान करवा लिया है। आईएएस छाया सिंह ने राजस्थान कैडर के आईएएस मोहित कासनिया से विवाह किया है। उत्तराखंड कैडर से राजस्थान कैडर में आने वाले आईएएस आशीष मिश्रा ने राजस्थान कैडर की आईएएस डॉ. अंशु प्रिया के साथ विवाह किया है। ग्वालियर की रहने वाली है छाया सिंह, आशीष बिहार सेअपना कैडर चेंज कराने वाली आईएएस छाया सिंह मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है। उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रेक किया और 65 वीं रैंक हासिल की थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला। छाया सिंह ने राजस्थान कैडर के मोहित कासनिया के साथ विवाह करके अपना कैडर राजस्थान करा लिया। इसी तरह आईएएस आशीष कुमार मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं। वे 2020 बैच के हैं। उन्हें उत्तराखंड कैडर अलॉट हुआ लेकिन राजस्थान कैडर की आईएएस डॉ. अंशु प्रिया से विवाह के बाद उन्होंने अपना कैडर राजस्थान करवा लिया। डॉ. अंशु प्रिया भी बिहार की रहने वाली है। वर्तमान में वे सिरोही जिले के माउंट आबू में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं।
Loving Newspoint? Download the app now