Next Story
Newszop

Saiyaara Collection: 14वें दिन 'कबीर सिंह' को धोबी पछाड़, बनाया नया रिकॉर्ड, अब 'कल्कि' समेत इन 3 फिल्मों की बारी

Send Push
'सैयारा' की आंधी में अब एक-एक करके सारी फिल्में चित होती जा रही हैं। गिरती कमाई के साथ भी मोहित सूरी की यह फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ और बना रही है। हाल ही इसने हिंदी भाषा में एसएस राजामौली की RRR को मात दे दी और अब 14वें शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' को भी पछाड़ दिया। इस तरह यह अब तक की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन गई है। हालांकि, 14वें दिन इसकी कमाई और गिर गई, पर फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है। अब इसकी नजरें 'पद्मावत', 'सुल्तान' और 'कल्कि 2898 AD' पर हैं। यही नहीं, दूसरे हफ्ते में इसने 108 करोड़ के आसपास कमा लिए। दूसरे हफ्ते में ऐसा करने वाली यह 10वीं हिंदी फिल्म बन गई है। जानिए इसका 14 दिन का कलेक्शन और अब कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया।



'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन पूरे हो चुके हैं। 21.5 करोड़ की बंपर ओपनिंग करने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने सैलाब ही ला दिया। थिएटर्स से जनता के रोते हुए वीडियो वायरल हुए। जिसने भी फिल्म देखी वो तारीफ करते नहीं थका। पहले हफ्ते में 'सैयारा' ने 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में इसने 108 करोड़ कमाए। 'बाहुबली 2' और 'पुष्पा 2' के हिंदी डब वर्जन के बाद 'सैयारा' 10वीं हिंदी फिल्म है, जिसने दूसरे हफ्ते में सेंचुरी लगाई है।



'सैयारा' कलेक्शन डे 14

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' की 13वें दिन -25.00% कमाई गिरी थी, पर 14वें दिन यह और गिर गई है। इसने दूसरे गुरुवार 6.50 करोड़ कमाए। इसके बाद देशभर में इसका 280.50 करोड़ का नेट कलेक्शन हो गया है। यह तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, 14वें दिन 'सैयारा' की कमाई में गिरावट की उम्मीद की जा रही है क्योंकि विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' से इसी कड़ी टक्कर मिली। फिल्म ने 31 मई को रिलीज होने पर 15.40 करोड़ की ओपनिंग की। इसकी तारीफ हो रही है और रिव्यूज भी अच्छे हैं।



'सैयारा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन र‍िपोर्ट 'सैयारा' ने 'कबीर सिंह' को पछाड़ा, अब इन 3 फिल्मों की बारी

280.50 करोड़ की नेट कलेक्शन के साथ ही 'सैयारा' ने शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' को धोबी पछाड़ दी है, जिसने 278.8 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। अगर 'सैयारा' हर दिन 5-6 करोड़ भी कमाती रही, तो यह इसी हफ्ते में 'कल्कि 2898 AD' (293.13 करोड़), 'सुल्तान' (300.45 करोड़) और 'पद्मावत' (302.15 करोड़) को भी पछाड़ देगी।



'सैयारा' को इन फिल्मों से मिलेगी टक्कर, और गिरेगी कमाई

'किंगडम' के अलावा 'सैयारा' को 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' से भी टक्कर मिलने वाली हैं, जो 1 अगस्त को रिलीज हैं। बेशक, इन दोनों फिल्मों को स्क्रीन्स पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, पर इतना जरूर है कि 'सैयारा' की कमाई पर फर्क पड़ेगा। उधर, 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से भी 'सैयारा' की कमाई पर असर पड़ा है।

Loving Newspoint? Download the app now