नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शतक लगा दिया है। दूसरे सेशन में 145 गेंद पर वह शतक तक पहुंचे।
यशस्वी का 7वां टेस्ट शतक
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में 7वां शतक है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। यह उनका 5वां मैच है। यशस्वी ने 16 चौकों की मदद से अपना शतक लगाया। टेस्ट में शतक लगाने के मामले में यशस्वी धोनी से आगे निकल गए हैं। 90 मैच के अपने करियर में पूर्व भारतीय कप्तान ने 6 शतक लगाए थे। यशस्वी 26वें मैच में उनसे आगे निकल गए।
यशस्वी जायसवाल पहले सेशन में धीमी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन दूसरे में आते ही अटैक कर दिया। दूसरे सेशन के पहले ओवर में उन्होंने तीन चौके मारे थे। 24 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों के नाम अब यशस्वी से ज्यादा शतक हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने 24वें बर्थडे से पहले सबसे ज्यादा 12 टेस्ट शतक लगाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 11 और गैरी सोबर्स के बल्ले से 9 शथक निकले थे।
इंग्लैंड में खूब बोला था बल्ला
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में बल्ले खूब बोला था। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में दो शतक लगाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था। अब दूसरे मैच में यशस्वी ने शतक लगा दिया है। यशस्वी के टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत के अन्य सभी सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर अभी तक 6 शतक ही लगा पाए हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट शतक दर्ज है।
यशस्वी का 7वां टेस्ट शतक
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट में 7वां शतक है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। यह उनका 5वां मैच है। यशस्वी ने 16 चौकों की मदद से अपना शतक लगाया। टेस्ट में शतक लगाने के मामले में यशस्वी धोनी से आगे निकल गए हैं। 90 मैच के अपने करियर में पूर्व भारतीय कप्तान ने 6 शतक लगाए थे। यशस्वी 26वें मैच में उनसे आगे निकल गए।
यशस्वी जायसवाल पहले सेशन में धीमी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन दूसरे में आते ही अटैक कर दिया। दूसरे सेशन के पहले ओवर में उन्होंने तीन चौके मारे थे। 24 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों के नाम अब यशस्वी से ज्यादा शतक हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने 24वें बर्थडे से पहले सबसे ज्यादा 12 टेस्ट शतक लगाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 11 और गैरी सोबर्स के बल्ले से 9 शथक निकले थे।
इंग्लैंड में खूब बोला था बल्ला
यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड में बल्ले खूब बोला था। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में दो शतक लगाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था। अब दूसरे मैच में यशस्वी ने शतक लगा दिया है। यशस्वी के टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत के अन्य सभी सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर अभी तक 6 शतक ही लगा पाए हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट शतक दर्ज है।
You may also like
चाबहार बंदरगाह को लेकर तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तक़ी क्या बोले?
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर` लेता है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे 'हिटमैन'
दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट: व्यापारियों के खातों में 694 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड
आईएमसी से टेलीकॉम सिस्टम में स्वदेशीकरण को मिल रहा बढ़ावा : वाइस प्रेसिडेंट,टीसीएस