Next Story
Newszop

चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरा एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, गोलियों की तड़तड़ाहट थर्रा उठा इलाका

Send Push
आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र का कटेया इंग्लिशपुर बांध का इलाका उस वक्त गोलियों की तड़ताहत से गूंज उठा, जब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना के संदर्भ में बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के कुछ अपराधी बिहिया इलाके में जमा हुए थे, तभी उनका पीछा करती हुई बिहार एसटीएफ और भोजपुर जिला पुलिस की टीम पहुंची। अपराधियों की घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने उनको आत्मसमर्पण के लिए बोला तो अपराधियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षक फायरिंग की। इस दौरान दो अपराधियों को गोली लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए।





आरा में सुबह-सवेरे एनकाउंटरएनकाउंटर को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सुबह के वक्त में लोग टहल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनने के बाद वहां लोग पहुंचे तो देख की पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। देखते ही देखते ये खबर पूरे जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है कि जिन दो अपराधियों को गोली लगी है, वो चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे। घटनास्थल पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। घटना के बाद अपराधियों को पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां बेहतर इलाज के लिए उनको आरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के संदर्भ में स्थानीय मुखिया शिवकुमार यादव ने बताया कि सुबह में उनको जानकारी मिली की कटिया इंग्लिशपुर बांधपर पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हुई है।





एनकाउंटर स्पॉट पर पहुंची फॉरेंसिक टीमभोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया इंग्लिशपुर बांध पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी। घायल अपराधियों में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार शामिल हैं, जो 17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल बताया जा रहे हैं। अपराधी तौसीफ बादशाह के निशानदेही पर मिले इनपुट के आधार पर बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। घटनास्थल पर बाद में फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन यानी एफएसएल की टीम पहुंची। टीम ने साक्षय को एकत्रित किया। तीन सदस्यीय एफएसएल की टीम ने वहां पर पहुंचकर नमूने को एकत्रित किया। घटनास्थल पर खून के धब्बे लगे हुए थे। उसके बाद फॉरेंसिक टीम पटना के लिए रवाना हो गई।





मुठभेड़ में घायल अपराधी पटना रेफरपटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधी बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर कटेया बांध पर हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने जब इन अपराधियों की घेराबंदी की तो आत्मसमर्पण करने के बजाय फायरिंग कर दी। एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लग गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना में एसटीएफ के तीन जवानों को भी मामूली चोटें आई।

Loving Newspoint? Download the app now