Next Story
Newszop

कम कीमत में 35 kmpl का मजा! मारुति इन 4 गाड़ियों के हाइब्रिड मॉडल कर सकती है लॉन्च

Send Push
Maruti Upcoming Hybrid Cars: इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते चलन के बीच हाइब्रिड कारें लाइमलाइट चुरा रही हैं और भारत, जापान, अमेरिका और यूरोपीय देशों में खूब बिक रही हैं। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी कंपनियों की हाइब्रिड गाड़ियों की अच्छी डिमांड से पता चल रहा है कि लोग इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले इसे बेहतर विकल्प समझ रहे हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी आने वाले समय में हाइब्रिड कारों पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है और कई पॉपुलर मॉडल के हाइब्रिड पावरट्रेन अगले 2-4 वर्षों में ला सकती है।



स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर जोरमौजूदा समय में मारुति सुजुकी भारत में माइल्ड-हाइब्रिड (Smart Hybrid) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Intelligent Electric Hybrid) कारें बेचती हैं। जहां ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और इनविक्टो (Invicto) में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिलती है, वहीं बलेनो, सिआज, अर्टिगा, एस-क्रॉस, ब्रेजा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी मिलती है। मारुति सुजुकी की योजना है कि साल 2030 तक कुल कार सेल का 25 पर्सेंट हाइब्रिड मॉडल हो और इस वास्ते वह आने वाले समय में काफी सारे और भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल आएंगे।



image



बंपर माइलेज वाली कारेंइन सबके बीच खबर आ रही है कि अगले साल से लेकर साल 2029 तक भारत में मारुति सुजुकी की काफी सारे कार मॉडल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होंगे और इसकी शुरुआत अगले साल मारुति फ्रॉन्क्स से होगी। फ्रॉन्क्स ने बेहद कम समय में मार्केट में अपनी खास जगह बना ली है और इसकी परफॉर्मेंस के लोग दीवाने हैं। इसी के साथ अगले साल मारुति सुजुकी बलेनो भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में आ सकती है और इनकी माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।



image



स्विफ्ट और ब्रेजा हाइब्रिडमारुति सुजुकी की आगामी हाइब्रिड कारों में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार स्विफ्ट के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल का है। कहा जा रहा है कि साल 2027 तक स्विफ्ट हाइब्रिड इंडियन मार्केट में आ सकती है और इसकी माइलेज सीएनजी मॉडल से भी ज्यादा होगा। इसके बाद मारुति ब्रेजा को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में अगले 3-4 साल के अंदर लॉन्च किया जा सकता है और यह बेस्ट माइलेज एसयूवी के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।



Loving Newspoint? Download the app now