Next Story
Newszop

हैलो... हैलो... जब संसद भवन में राहुल गांधी ने राजीव प्रताप रूडी को दी दुर्लभ बधाई

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव जीतने के बाद पहली बार जब संसद पहुंचे तो लोकसभा में नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी ने उनका जोरदार स्वागत किया। जैसे ही संसद भवन में रूडी दिखे राहुल ने पत्रकारों से बात करना छोड़ बीच में ही रूडी की तरफ बढ़े। उन्होंने रूडी को हैलो-हैलो कहकर रोका।



मोस्ट अनकॉमन हैंडसेकराहुल रूडी को देखते ही हैलो-हैलो कहते हुए आगे बढ़े। रूडी ने उन्हें देखकर हाथ बढ़ाया। इसके बाद राहुल ने मीडिया की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि ये बीजेपी के साथ दुर्लभ हाथ मिलाना है (Most Uncommon Handshakes)। इसके बाद राहुल गांधी ने हंसते हुए रूडी को बधाई भी दी। राहुल के इस बयान पर वहां मौजूद नेता भी हंसने लगे थे।





राहुल ने जब कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं...गौरतलब है कि इस चुनाव से पहले भी राहुल गांधी ने रूडी से मुलाकात की थी। उस दौरान राहुल ने रूडी से पूछा था कि क्या आप कंस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर रूडी ने कहा था कि हां, जरूर। तब राहुल ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है।



बालियान को हराकर रूडी ने चुनाव जीताचुनाव में रूडी ने बीजेपी के ही कैंडिडेट संजीव बालियान को हराकर चुनाव जीत लिया था। बालियान को बीजेपी के ज्यादातर सांसदों का वोट मिला था। रूडी को विपक्षी दलों ने जमकर वोट डाले थे। ये क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों का ही है। इसमें वोट यही कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now