नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर मध्यस्थता कराने की पेशकश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को भारत ने ठेंगा दिखा दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि लंबे अरसे से हमारा यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लंबित मामला केवल पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराने का है।बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करते हुए कश्मीर को लेकर भी बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था कि वो दोनों देशों के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा था कि शायद 'हजार सालों' बाद इस समस्या का कोई समाधान निकल आए।
You may also like
खुशखबरी! अंडमान में मानसून की दस्तक, महाराष्ट्र में भी जल्द बरसेंगे मेघ
मनोज झा ने भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए
पाकिस्तान के साथ लंबित मुद्दा पीओके खाली करने का है, तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मंजूर नहीं : विदेश मंत्रालय
पूरा देश, विपक्ष के नेता और सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खड़ी है : प्रियंका चतुर्वेदी
अप्रैल में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.16 प्रतिशत पर आई, जुलाई 2019 से सबसे निचला स्तर