Next Story
Newszop

भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर? बताई कहां रविंद्र जडेजा से हो गई मिस्टेक

Send Push
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच हाल ही में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। यह मैच काफी ज्यादा रोचक रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को डॉमिनेट भी किया। लेकिन, फिर भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। इंग्लैंड ने आखिरी दिन बाजी मार ली और 22 रन से मैच अपने नाम कर लिया।



यह हार टीम इंडिया और उनके चाहने वालों को काफी चुभी होगी। भारत जीत के काफी करीब आ गया था। हालांकि, अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो हर हाल में अगले दोनों मैच जीतने होंगे। लॉर्ड्स में हार के बाद भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान भी दिया है।



सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, '60-70 रन की साझेदारी से अंतर पैदा हो सकता था। भारत ऐसा नहीं कर पाया। जब जो रूट और शोएब बशीर गेंदबाजी कर रहे थे, आप कह सकते हैं कि जडेजा कुछ मौकों का फायदा उठा सकते थे, लेकिन जरूरी नहीं कि वह हवाई शॉट ही खेलें। लेकिन उन्हें (जडेजा को) पूरे अंक दिए जाने चाहिए।'



कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में इंग्लैंड ने जो रूट के शतक (104) और ब्राइडन कार्स (56) और जेमी स्मिथ के फिफ्टी के चलते 387 रन बोर्ड पर लगाए। पहली पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला। इसके बाद टीम इंडिया ने भी पहली इनिंग्स में 387 रन ही बनाए। केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई (100)। वहीं ऋषभ पंत (74) और रविंद्र जडेजा (72) ने अर्धशतक ठोका। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 170 रन पर सिमट गई।
Loving Newspoint? Download the app now