अंबाला: हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर बड़ा हमला बोला है। अनिल विज ने एक्स पर एक पोस्ट करके ये हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है । हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है । कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। लोगों को कथावाचकों के बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए ।
बता दें कि वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की ओर से एक धार्मिक आयोजन में दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल अनिरुद्धाचार्य ने कथित तौर पर कहा है कि 25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता। लड़कियों की शादी 14 वर्ष की उम्र में ही कर देनी चाहिए। इससे वे परिवार में अच्छे से घुल मिल जाएंगी। उनके बयान को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने माफी मांगी है।
तेजस्वी पर भी विज ने बोला हमला
अनिल विज ने तेजस्वी यादव पर भी जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता कार्ड उजागर होने से राहुल गांधी के एटम बम्ब का फ्यूज उड़ गया है । यदि तेजस्वी यादव के दो दो कार्ड हैं तो इनके कार्यकर्ताओं के तो 100 - 100 कार्ड बने हुए होंगे । मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी नेता फर्जी मतदाताओं की पैरवी कर रहे हैं।
इस बयान पर मचा बवालकथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है । हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है । कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो।जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान…
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) August 4, 2025
बता दें कि वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की ओर से एक धार्मिक आयोजन में दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल अनिरुद्धाचार्य ने कथित तौर पर कहा है कि 25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता। लड़कियों की शादी 14 वर्ष की उम्र में ही कर देनी चाहिए। इससे वे परिवार में अच्छे से घुल मिल जाएंगी। उनके बयान को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने माफी मांगी है।
तेजस्वी पर भी विज ने बोला हमला
अनिल विज ने तेजस्वी यादव पर भी जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता कार्ड उजागर होने से राहुल गांधी के एटम बम्ब का फ्यूज उड़ गया है । यदि तेजस्वी यादव के दो दो कार्ड हैं तो इनके कार्यकर्ताओं के तो 100 - 100 कार्ड बने हुए होंगे । मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी नेता फर्जी मतदाताओं की पैरवी कर रहे हैं।
You may also like
ENG vs IND 5th Test Match: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज में की 2-2 से बराबरी
ˈअनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवान हो जाता है , पोस्ट शेयर करना ना भूले
ˈपैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, न करें नजरअंदाज
ˈDSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुत
ˈगुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत, पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान, जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी