शामली: यूपी के शामली में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में स्विफ्ट कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराड़ा फ्लाईओवर के पास हुई। कार तेज गति में जा रही थी और वह सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसके टुकड़े 100 मीटर तक बिखर गए। चारों युवकों के शव कार में इस कदर फंस गए थे कि उन्हें निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा। पुलिस को कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे नशे में ड्राइविंग की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ा के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार की छत गायब हो गई और कैंटर का अगला पहिया भी अलग हो गया। कैंटर का केबिन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे। पुलिस उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है।
कैंटर ड्राइवर फरारहादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बताया कि कार सवार युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कार के अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक फरार है।
यह हादसा बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ा के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार की छत गायब हो गई और कैंटर का अगला पहिया भी अलग हो गया। कैंटर का केबिन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे। पुलिस उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है।
कैंटर ड्राइवर फरारहादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने बताया कि कार सवार युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कार के अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक फरार है।
You may also like

बंगाल सरकार ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को डीएसपी नियुक्त किया

ना दबाव, ना धमकी ना ही सामाजिक प्रतिबंध... जीवन साथी चुनने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

सिर्फ 22ˈ इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला﹒




