Next Story
Newszop

सोनभद्र: स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्रों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 छात्रों की मौत, 2 छात्राएं गंभीर घायल

Send Push
ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव में शुक्रवार दोपहर एक निजी स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया। इस हादसे में दो मासूम छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राओं को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और परिवारों में कोहराम मच गया।



मिली जानकारी के मुताबिक, कोटा गांव के नौटोलिया इलाके में स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में दोपहर के समय पढ़ाई चल रही थी। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और गरज-चमक के साथ बिजली की चमक दिखाई दी। इसी दौरान कक्षा 3 के छात्र अरविंद (8) और कक्षा 9 के छात्र दीपक (13) सहित दो छात्राएं सोनमति (16) और रेखा (15) बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरने की जोरदार आवाज से अन्य छात्र डर के मारे सहम गए, जिससे स्कूल में भगदड़ मच गई।



शिक्षकों और ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अरविंद और दीपक को मृत घोषित कर दिया। रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि सोनमति का इलाज सीएचसी में ही जारी है। चोपन थाना प्रभारी (एसओ) कुमुद शेखर सिंह ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बात की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Loving Newspoint? Download the app now