Next Story
Newszop

'एल 2: एम्पुरान' OTT रिलीज: अब घर बैठे देखिए मोहनलाल की 250 करोड़ी मलयालम फिल्म, जानिए कब और कहां

Send Push
सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्‍म 'एल 2: एम्‍पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने बाद OTT पर दस्‍तक देने वाली है। गुरुवार को मोहनलाल ने खुद इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया है। 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हई इस फिल्‍म ने 22 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 265.74 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। यह मॉलीवुड की अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। पृथ्‍वीराज सुकुमारन के डायरेक्‍शन में बनी 'एल2: एम्पुरान' पर बीते दिनों खूब विवाद भी हुआ है। फिल्‍म में 2002 के गुजरात दंगों के सीन्‍स के कारण इसे राजनीतिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। मेकर्स ने विवाद बढ़ता देख खुद ही फिल्‍म से कुल 3 मिनट के सीन्‍स हटा दिए। हालांकि, बावजूद इसके विरोध के सुर शांत नहीं हुए। 2019 में आई 'लूसिफर' का सीक्‍वल है 'एल 2: एम्‍पुरान''एल 2: एम्‍पुरान' असल में साल 2019 में रिलीज मोहनलाल और पृथ्‍वीराज सुकुमारन की ही सुपरहिट फिल्‍म 'लूसिफर' का सीक्‍वल है। फिल्‍म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जाता है। जबकि इसने देश में 22 दिनों में 105.47 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह दिलचस्‍प है कि मलयालम की सबसे अध‍िक कमाई वाली फिल्‍म बनने के बावजूद 'एल 2: एम्‍पुरान' अपने बजट के कारण हिट साबित नहीं हुई है। एक और मजेदार बात यह है कि फिल्‍म ने देश से ज्‍यादा विदेशों में कमाई की है। 'एल2: एम्‍पुरान' की कहानीफिल्म की कहानी पिछली फिल्म से आगे बढ़ती है। जहां अपने दत्तक पिता रामदास (सचिन खेडेकर) के निधन के बाद स्टीफन (मोहनलाल) ने सत्ता उनके पुत्र जतिन (टोविनो थॉमस) को सौंप दी थी। लेकिन पांच साल पूरा कर चुका जतिन अब भ्रष्ट हो चुका है। वह पिता के सपनों को पूरा करने की बजाय दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए सांप्रदायिक दलों से गठजोड़ कर लेता है। भाई को गलत रास्ते पर जाता देख उसकी बहन प्रियदर्शिनी (मंजू वॉरियर) उसके विरोध में राजनीति में उतर जाती है। लेकिन जब प्रियदर्शिनी मुश्किलों से घ‍िर जाती है, तो उसे बचाने के लिए स्टीफन केरल लौटता है। OTT पर कब और कहां देखें 'एल 2: एम्‍पुरान'मोहनलाल ने गुरुवार को X पर पोस्‍ट करते हुए जानकारी दी है कि 'एल 2: एम्‍पुरान' इसी महीने 24 अप्रैल को OTT प्‍लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी यह फिल्‍म मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ भाषा में ही स्‍ट्रीम होगी। ऐसे में हिंदी के दर्शकों को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। 'एल 2: एम्‍परान' का ह‍िंदी ट्रेलर 'एल 2: एम्‍पुरान' की कास्‍टमोहनलाल जहां इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं, वहीं उनके साथ फिल्‍म के डायरेक्‍टर और एक्‍टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी सपोर्टिंग रोल में हैं। इन दोनों दिग्‍गजों के अलावा 'एल 2: एम्‍पुरान' में अभिमन्यु सिंह, मंजू वॉरियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन, एंड्रिया तिवदार, साईकुमार, बैजू संतोष, सूरज वेंजारामूडू और किशोर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Loving Newspoint? Download the app now