हेडिंग्ले: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड के सभी टॉप के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तानी कर रहे हैं। ब्रूक की कप्तानी में उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स को 14 मैच में 36 रन से हराया। टीम की इस जीत में सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
HARRY BROOK !!!!!!!!!!#TheHundred pic.twitter.com/Zd6vXz9pS0
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
You may also like
एशिया कप में रिंकू के सेलेक्शन पर सस्पेंस, सेलेक्टर्स लेने वाले हैं कड़े फैसले
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Healthy Hair Tips : बाल झड़ना बंद और डैंड्रफ गायब, आज़माएं ये हेल्दी हेयर सीक्रेट्स