नोएडा: सेक्टर-63 में एक ठेके पर महंगे ब्रैड की बोतलों में दूसरी शराब बेचने का मामला सामने आया है। महंगे ब्रैड की इन बोतलों में फर्जी क्यूआर कोड लगे थे। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से ऐसी 8 बोतलें बरामद कर दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ठेके का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने सेक्टर-63 थाने में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
You may also like
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने जबरदस्त साझेदारी कर रचा इतिहास, इस मामले में रोहित और गिल को भी छोड़ा पीछे
बलूचिस्तान में पाक समर्थित डेथ स्क्वाड का आतंक, दो युवकों को मौत के घाट उतारा
खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो… किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी!
लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?
Bihar Chunav 2025: बाप सजायाफ्ता-बेटा पर लगे 420 के आरोप, ऐसे में बिहार की जनता कैसे करें इनका विश्वास ...बीजेपी सांसद ने कह दी बड़ी बात