नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में सुबह मंगलवार को दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) का कहना है कि एक्यूआई के मौजूदा रुझान को ध्यान में रखते हुए, उप-समिति ने आज मौजूदा GRAP 'गंभीर' वायु गुणवत्ता (एक्यूआई 401-450 के बीच) के फेज-III के तहत सभी कार्रवाइयों को लागू करने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली में GRAP-3 किया गया लागूसोमवार को एक्यूआई की खराब स्थिति को देखते हुए सीएक्यूएम की उप-समिति ने शाम 4 बजे आपात समीक्षा बैठक की थी। इस समीक्षा बैठक में दिल्ली-एनसीआर के मौजूदा वायु गुणवत्ता परिदृश्य और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की ओर से जारी मौसम और प्रदूषण पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। दरअसल, AQI के 400 से पार होने पर ग्रैप-3 लागू किया गया है।
प्रति घंटा AQI 391 किया गया था दर्जबैठक के दौरान बताया गया कि सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत प्रति घंटा ए़क्यूआई 391 दर्ज किया गया था, जो शाम 4 बजे तक घटकर 370 पर आ गया। एक्यूआई में इस सुधार को सकारात्मक संकेत माना गया। शाम 5 बजे तक दिल्ली का ए़क्यूआई और बेहतर होकर 365 पर पहुंच गया, जिससे प्रदूषण स्तर में लगातार गिरावट का रुझान स्पष्ट हुआ। हाल ही में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए गए थे। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा गया था।
दिल्ली में GRAP-3 किया गया लागूसोमवार को एक्यूआई की खराब स्थिति को देखते हुए सीएक्यूएम की उप-समिति ने शाम 4 बजे आपात समीक्षा बैठक की थी। इस समीक्षा बैठक में दिल्ली-एनसीआर के मौजूदा वायु गुणवत्ता परिदृश्य और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की ओर से जारी मौसम और प्रदूषण पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। दरअसल, AQI के 400 से पार होने पर ग्रैप-3 लागू किया गया है।
प्रति घंटा AQI 391 किया गया था दर्जबैठक के दौरान बताया गया कि सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत प्रति घंटा ए़क्यूआई 391 दर्ज किया गया था, जो शाम 4 बजे तक घटकर 370 पर आ गया। एक्यूआई में इस सुधार को सकारात्मक संकेत माना गया। शाम 5 बजे तक दिल्ली का ए़क्यूआई और बेहतर होकर 365 पर पहुंच गया, जिससे प्रदूषण स्तर में लगातार गिरावट का रुझान स्पष्ट हुआ। हाल ही में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए गए थे। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा गया था।
You may also like

एक नहीं,1 लाख धीरेंद्र शास्त्री भी आ जाएं तो... MP में ओवैसी के नए सिपहसालार का बागेश्वर बाबा की यात्रा पर सबसे बड़ा हमला

इस्लामाबाद की एक कचहरी के बाहर धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत

$1 ट्रिलियन का पैकेज पाते ही एलन मस्क को चीन ने दिया तगड़ा झटका, मुश्किल में टेस्ला

Dharmendra Movies: धर्मेंद्र के नाम सबसे अधिक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड, OTT पर मौजूद इन 10 का नहीं कोई जोर

जनता मिलन : सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश




