अगली ख़बर
Newszop

'थामा' X रिव्यू: आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन ने जीता दिल, सेकेंड हाफ देख उड़े होश, लोग बोले- झकझोर दिया

Send Push
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'थामा' 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर कॉमेडी है और मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइज की पांचवी फिल्म है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को अब तक राज ही रखा था और ट्रेलर से भी इसका कुछ खास हिंट नहीं मिला था। अब जिन लोगों ने 'थामा' देखी है, वो इसकी तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म का सेकेंड हाफ रोंगटे



'थामा' के रिव्यूज X पर आने शुरू हो गए हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली इसे फुल ऑन एंटरटेनर बता रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म का सेकेंड हाफ रोंगटे खड़ने वाला है। ट्विस्ट ऐसे हैं, जो दिमाग सुन्न कर देंगे। फिल्म देख यूजर्स का क्या कहना है, पढ़िए ट्वीट्स:







'भेड़िया' बन वरुण धवन की एंट्री

'थामा' में वरुण धवन की भेड़िया के रोल में धमाकेदार और एक्शन से भरी एंट्री है और उसने लोगों के होश उड़ा दिए।





दिवाली के बाद रिलीज 'थामा', मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक

मेकर्स ने फिल्म को दिवाली के एक दिन बाद रिलीज किया, जो एक मास्टर स्ट्रोक था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली पर फिल्म को इतना फुटफॉल नहीं मिलता। सभी लोग दिवाली पूजा और सेलिब्रेशन में मशगूल रहते। चूंकि अब 23 तारीख तक फेस्टिव सीजन की छुट्टियां हैं, तो 'थामा' के पास भरपूर कमाई का भरपूर मौका है। देखना यह होगा कि फिल्म इस मौके को भुना पाती है या नहीं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें