शूरा खान से साल 2023 में शादी रचाने वाले अरबाज खान जल्द पिता बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान के घर में फिर से किलकारी गूंजने वाली है। दरअसल, हाल ही में अरबाज खान को शूरा के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया। अरबाज को पहले से मलाइका से एक बेटा अरहान है।हाल ही में एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर से आई झलकियों ने शूरा की प्रेग्नेंसी की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शूरा के चेकअप के लिए दोनों यहां पहुंचे थे। इन झलकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं अरबाज इस दौरान अपनी वाइफ का हाथ थामे, उन्हें प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। उनकी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भीअरबाज और शूरा की शादी काफी चर्चा में रही थी। बताया जा रहा था कि शूरा अरबाज से उम्र में 20 साल छोटी हैं। हालांकि, ये सच नहीं है, क्योंकि शूरा 40 से अधिक की हैं और उनकी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भी है। यह उसका दूसरा बच्चा होगा। यहां बताते चलें कि अरबाज के बेटे अरहान से शूरा की अच्छी बॉन्डिंग है और पिता की दूसरी शादी पर उन्होंने गिटार के साथ शानदार परफॉर्म भी किया था। लोग बोले- अरे ये फाइब्रॉइड्स क्लिनिक जा रहे हैंवीडियो देखकर एक ने कहा- इन्हें पता था कि कोई उन्हें कैप्चर कर रहा। वहीं किसी और ने कहा- ये लोगों को पता कैसे लग जाता है कि ये लोग कहां से जा रहे। वहीं किसी और ने कहा- अरे ये फाइब्रॉइड्स क्लिनिक जा रहे हैं। वहीं कइयों ने इस तरह से शूट को प्राइवेसी का हनन बताया है। एक और यूजर ने कहा- एक बेटी और एक बेटा तो इन्हें पहले से है।
You may also like
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ: क्या सच में आएगा विनाश?
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से
महमूद: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग की संघर्ष भरी कहानी
गोरखपुर में परीक्षा से पहले छात्र का अपहरण, दो गिरफ्तार