देवेश पाण्डेय, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आवारा कुत्तों का खौफ देखने को मिला है। यहां अपने पिता को खेत पर खाना दे कर लौट रहे एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम बिलहरी में रविवार दोपहर पिता को खेत पर खाना देकर वापस घर लौट रहे ग्राम बिलहरी निवासी अंचल कुमार शुक्ला के सात बर्षीय बेटे सूर्यांश शुक्ला को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक अंचल कुमार शुक्ला अपने छोटे भाई अनुराग शुक्ला के साथ खेत पर फसल की सिंचाई कर रहे थे। अंचल कुमार का 7 वर्षीय बेटा सूर्यांश उन्हें खेत पर खाना देकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में करीब 6 आवारा कुत्तों ने उसे घेर कर हमला किया और खौफनाक तरीके से नोच डाला। बच्चे को कुत्तों से घिरा देख राहगीरों ने उसे जब तक बचाने की कोशिश की, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तीन भाईयों में सबसे छोटा था सूर्यांशसूर्यांश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बालक की हुई अचानक मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों ने कोई कार्रवाई करने और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की मौत के बाद से ग्रामीण डरे और सहमे हैं। ग्रामीणों को खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों से अपने बच्चों की चिंता सता रही है कि कहीं उनके बच्चों के साथ भी ये आवारा कुत्ते कोई अनहोनी न कर दें। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
You may also like
जीरो क्लिक हैक: बिना क्लिक किए डेटा चोरी का नया तरीका
पत्नी ने शादी के बाद पति को धोखा देकर प्रेमी संग भागी
हवाई यात्रा के दौरान कान के दर्द से राहत पाने के उपाय
लखीमपुर खीरी में दो साल के बच्चे की हत्या: चाचा पर आरोप
उत्तराखंड का मौसम 9 अप्रैल 2025: दिल्ली को टक्कर रही पहाड़ों की गर्मी, देहरादून में पारा 35 डिग्री के पार