नई दिल्ली: एक तरफ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सुपर ओवर की जंग चल रही थी तो दूसरी ओर पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान की हालत खराब थी। पीएसएल 2025 में मुल्तान सुल्तान की टीम ने धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की थी, लेकिन इस सीजन के 7वें मैच में मुल्तान की टीम को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 47 रन के करारी हार का सामना करना पड़ा।पीएसएल 2025 में मुल्तान और इस्लामाबाद के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। मैच में इस्लामाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया था। मुल्तान के लिए इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने 35 गेंद में 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कॉलिन मुनरो ने भी इस्लामाबाद के लिए धूम मचाते हुए 25 गेंद में 48 रन कूट दिए। इन दोनों के साथ मिडिल ऑर्डर में हैदर अली ने 33 और जेसन होल्डर ने 32 रनों की दमदार पारी खेली। मुल्तान की बैटिंग रही मैच में कमजोरइस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान की बल्लेबाजी बहुत ही कमजोर रही। टीम ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवाना शुरू कर दिया था। ओपनिंग करने उतरे शाई होप सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद पारी को संभालने का काम किया। रिजवान ने उस्मान खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की। उस्मान खान 20 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुछ देर बाद ही रिजवान भी 27 गेंद में 38 रनों का योगदान देकर वापस लौट गए। रिजवान के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद ने कुछ देर के लिए मुल्तान का मोर्चा संभाला, लेकिन वह भी 26 गेंद में 32 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के लिए अंतिम 5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 7 रन जुटाए। इस तरह मुल्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इस्लामाबाद की तरफ से गेंदबाजी में टीम के लिए जेसन होल्डर ने कमाल किया। होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इमाद वसीम को 2 सफलता मिली जबकि नसीम शाह, रिले मैड्रिथ, शादाब खान और मोहम्मद शहजाद के खाते में एक-एक विकेट आया।
You may also like
नीदरलैंड में मिली 1000 साल पुरानी सोने की मूर्ति का रहस्य
लड़कियों के टाइट जींस पहनने के पीछे की वजहें
फ्लोरिडा में महिला ने बेचा मां का दूध, कमाई लाखों रुपये
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ