इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से रूह कपा देने वाली एक वारदात सामने आई है। आरोप है कि यहां प्रेमिका के परिजनों ने एक शादीशुदा पीओपी कारीगर की प्रेम-प्रसंग के मामले में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं हत्या से पहले आरोपियों ने मृतक के साथ हैवानियत करते हुए प्लास से उसके हाथ पैर के नाखून भी उखाड़ दिए। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ एएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल मुआयना किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी कल्लू उर्फ रामदास रैदास का 27 वर्षीय पुत्र बीनू रैदास पीओपी का कारीगर था। बीनू एक पैर से विकलांग था। पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। बीनू की दो बेटियों में 5 वर्षीय रेंजल और गोल्लक (3) हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल आते जाते बीनू का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई थी। प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा था बीनूरविवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही अयाह गांव में पीओपी का काम करने गया था। इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर युवक को गांव बुलाया था। इस पर काम खत्म करने के बाद वापस लौटते समय बीनू रात को युवती के घर पहुंचा। आरोप है कि यहां पर योजनाबद्ध तरीके से पहले से घात लगाए बैठे युवती के परिजनों ने देर रात बीनू को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए प्लास से हाथ-पैर के नाखून उखाड़कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल को सीएचसी गाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बीनू को मृत घोषित कर दिया। दो लोग हिरासत में, पूछताछ जारीथानाध्यक्ष प्रमोद मौर्य ने बताया कि चौक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज समेत दो अज्ञात समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
You may also like
इधर फैंस आईपीएल के सुपर ओवर में फंसे रहे, दूसरी तरफ PSL में मोहम्मद रिजवान के साथ खेल हो गया
Arsenal Stun Real Madrid to Reach Champions League Semifinals After 16 Years
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
रणथंभौर में खौफनाक हादसा! त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को ऊठा ले गया बाघ, किरोड़ी लाल मीणा ने की परिवार से मुलाकात
आईएसएसएफ विश्व कप, लीमा : सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण