Next Story
Newszop

जयमाल के लिए 'कमल' के फूल में खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, वरमाला पहनाने से पहले हो गया कांड, शादी छोड़ भागने लगे लोग

Send Push
इंडियन शादियां यूं ही थोड़ी चर्चा में रहती हैं। भारत की देसी शादियों में अक्सर कोई न कोई ऐसा सियापा मच ही जाता है, जो बारातियों के लिए उस शादी को यादगार बना देता है।आजकल तो लोगों ने शादियों के जयमाल फंक्शन को सर्कस बना कर रख दिया है। आए दिन जयमाल का कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, जिसमें एक यूनिक तरीके से दूल्हा-दुल्हन वरमाला की रस्म करते हुए नजर आते हैं। कभी दूल्हा ड्रोन से वरमाला दुल्हन को पहनाता है, तो कभी आशीर्वाद देने आए गेस्ट स्टेज पर कोई करतब दिखा जाते हैं। कमल खिलने से पहले ही लग गई आगअक्सर गांव की शादियों में लोग जयमाला के ऐसे अनोखे तरीके इजाद कर देते हैं, मानो इनके आगे कोई बड़ी टेक्नोलॉजी भी फेल हो जाए। लेकिन कभी-कभी ये तरीका दूल्हा-दुल्हन पर ही उल्टा पड़ जाता है और जयमाला की रस्म किसी तमाशे में बदल जाती है।अब हाल ही में एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक कमल जैसे बने टेंट में वरमाला की रस्म चल रही होती है। लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है, जो एक हादसे में तब्दील हो जाता है। देखें वायरल वीडियोवीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म के लिए दूल्हा-दुल्हन कमल के फूल जैसे बने टेंट के अंदर खड़े होते हैं। वो एक-दूसरे को वरमाला पहनाने की तैयारी कर रहे होते हैं ताकि जैसे ही कमल खिले, दोनों कपल की ग्रैंड एंट्री हो सके।
लेकिन रस्म शुरू होने से पहले ही अचानक उस कमल के टेंट में आग लग जाती है और पंडाल में अफरा-तफरी मच जाती है। इसके बाद लोग स्टेज पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन को बचाने के लिए दौड़ते हैं और टेंट को फाड़कर दोनों को सही समय पर बाहर निकाल लेते हैं। 'लोगों से सिंपल शादी नहीं होती क्या'इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंचती, लेकिन ये घटना दिखाती है कि लोगों के इस तरह के जयमाल एक्सपेरिमेंट किसी की भी जीन खतरे में डाल सकते हैं। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravi_arya_88 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ने लिखा, 'लोगों से सिंपल शादी नहीं होती है क्या।' दूसरे ने लिखा, 'जयमाल में ये फालतू के चोचले क्यों करना है।'
Loving Newspoint? Download the app now