Next Story
Newszop

डीडीए की दो हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बुक करवाने का एक बार फिर मौका, आज से बुकिंग शुरू, पढ़िए पूरा प्रोसेस

Send Push
नई दिल्ली: डीडीए ने पब्लिक की डिमांड के बाद सबका घर आवास योजना 2025 और श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत एक बार फिर से आवेदन का मौका लोगों को दिया है। हाउसिंग स्कीम की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। अब लोगों की डिमांड के बाद इन दोनों स्कीम में आज दोपहर 12 बजे से अप्लाई किया जा सकेगा। डीडीए ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है। डीडीए के अनुसार 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे से दोनों स्कीमों की बुकिंग शुरू होगी। यह बुकिंग 30 अप्रैल आधी रात तक चलेगी। इस दौरान 31 मार्च तक जो फ्लैट्स नहीं बिके हैं, उन्हीं फ्लैट्स को लोग बुक करवा सकते हैं।डीडीए सबका घर आवाज योजना 2025 में 25 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट पर ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी के फ्लैट्स नरेला में उपलब्ध हैं। इसी स्कीम में सिरसपुर और लोकनायकपुरम में एलआईजी के फ्लैट्स भी उपलब्ध हैं। स्कीम के तहत डिसएडवांटेज सेक्शन को 20 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये लोग लोकनायकपुरम में एमआईजी के फ्लैट्स बुक करवा सकते हैं। कौन कर सकते हैं अप्लाई? ईडब्ल्यूएस और एलआईजी पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन और परमिट वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स और कैब ड्राइवर्स, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर या हॉकर, महिलाएं, वॉर विडो, एक्स सर्विस मैन और अर्जुन-गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित, दिव्यांग, एससीएसटी के लोग शामिल हैं। वहीं नरेला और लोकनायकपुरम के एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स के लिए डिस्काउंट रेट पर महिलाएं, वॉर विडो, एक्स सर्विसमैन और गैलेंट्री-अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं। डीडीए श्रमिक आवास योजना में 25 प्रतिशत डिस्काउंट बिल्डिंग और कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स को दिया जा रहा है। यह दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर्स कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड होने चाहिए।
Loving Newspoint? Download the app now