Next Story
Newszop

रेफरल पोर्टल लॉन्च... अब एक AIIMS से दूसरे में मरीज हो सकेंगे रेफर

Send Push
नई दिल्ली: देश भर में बने लगभग 22 AIIMS के बीच मरीजों को रेफर किया जाना अब न केवल संभव होगा बल्कि डिजिटल तरीके से रेफर करने के लिए इंटर AIIMS रेफरल पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। ट्रायल के तौर पर नई दिल्ली और बिलासपुर AIIMS के बीच इस तकनीक का इस्तेमाल कर मरीजों को रेफर किया जाएगा। इसकी सफलता के बाद यह देश के बाकी AIIMS में भी लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, यह पोर्टल AIIMS, नई दिल्ली द्वारा देश में ही विकसित किया गया है। इसका मकसद AIIMS नेटवर्क के अंदर मरीजों के रेफरल और हेल्थ मैनेजमेंट को बेहतर बनाना है। NBT ने 31 दिसंबर को देश के सभी AIIMS का वन रेफरल सिस्टम, हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी। AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास ने बताया था कि मरीजों के हितों को देखते हुए वन AIIMS रेफरल सिस्टम तैयार कर रहे हैं।अब मंगलवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इंटर-AIIMS रेफरल पोर्टल की शुरुआत कर दी। इस पहल का मकसद मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाना और AIIMS संस्थानों के बीच आपस में तालमेल के साथ इलाज के मैनेजमेंट को मजबूत करना है। इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और ऑटोमेटेड वर्क फ्लो जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रेफरल की प्रक्रिया आसान, सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी। इससे मरीजों को कम इंतजार करना पड़ेगा, मैन्युअल गलतियां कम होंगी। इस पायलट प्रोजेक्ट से होगी शुरुआतशुरुआत में ये एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में AIIMS नई दिल्ली और AIIMS बिलासपुर को जोड़ेगा। यह चरण पूरे AIIMS नेटवर्क में इस सिस्टम को लागू करने से पहले एक टेस्टिंग फेज के रूप में काम करेगा, जिसमें ऑपरेशनल प्रोटोकॉल्स को परखा जाएगा और चुनौतियों का समाधान निकाला जाएगा। इस सिस्टम से अधिकृत मेडिकल स्टाफ को स्लॉट बुकिंग, संस्थान के प्रोटोकॉल्स और कम्युनिकेशन चैनलों की निगरानी करने की सुविधा मिलेगी, ताकि मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज की सेवा मिल सके। मरीजों को भी एक सुरक्षित सिस्टम के जरिए सही जानकारी और पारदर्शी रेफरल प्रक्रिया का लाभ मिलेगा। AIIMS दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार यह सिस्टम AIIMS में विश्राम सदन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा से भी जुड़ा होगा, जिससे मरीजों को इलाज के दौरान सस्ती, आरामदायक और सुविधाजनक ठहरने की सुविधा मिलेगी।
Loving Newspoint? Download the app now