Next Story
Newszop

सरकारी स्कूल में क्लास की कुर्सी पर सोती दिखी मैडम का वीडियो वायरल, हाईकमान पहुंची बात तो आया ये जवाब

Send Push
स्कूल टीचरों के लिए पढ़ाने-लिखाने की जगह होती है। लेकिन थकान और मानसिक तनाव के चलते कई बार काम के दौरान, नींद आ सकती है। इससे मना नहीं किया जा सकता है। मगर नींद पूरी करने के लिए सही स्थान चुनना हमेशा जरूरी होता है। क्योंकि स्कूल के क्लासरूम में टेबल-चेयर पर नींद पूरी करना स्टूडेंट्स के साथ अन्याय करने जैसा है।

लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में महिला टीचर को क्लासरूम के अंदर कुर्सी पर आराम से सोते हुए देखा गया है। जिसकी वीडियो ने इंटरनेट पर ऐसा तहलका मचाया कि अब BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) महोदय को भी इस मामले में जवाब देना पड़ा है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ में कृष्णापुरी में स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की बताई जा रही है।
कुर्सी पर सोती दिखी टीचर…इस वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका को सहायक टीचर बताया जा रहा है। वायरल क्लिप में मैडम को कुर्सी पर बैठकर, टेबल पर नीचे पांव टिकाए सोते हुए देखा जा सकता है। उनके सामने रखी डेस्क पर पर्स और पानी की बोतल पड़ी है। इस वीडियो को सामने बैठे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई न कोई उस समय क्लास में मौजूद रहा होगा। करीब 21 सेकंड की वायरल क्लिप में मैडम पूरी तरह नींद में नजर आती है। अब इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर भी लोग जमकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्कूल में टीचरों की ये हरकत गैर-जिम्मेदाराना है। इससे बच्चों में एक गलत संदेश जाएगा। X पर इस वीडियो को @PrimeNewsInd नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश के मेरठ के कृष्णापुरी में स्थित जूनियर हाई स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक शिक्षिका कक्षा में पढ़ने की जगह सोती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, देखना ये होगा कि इस शिक्षिका पर क्या कार्यवाही होती है। यह वीडियो कई X हैंडल्स ने शेयर किया है, ऐसे में इस पर लाखों में व्यूज और ताबड़तोड़ कमेंट्स आए है। इतना वायरल होने के बाद जाहिरतौर पर इस घटना पर एक्शन होना ही था। ऐसे में इंडिया टुडे से बात करते हुए BSA आशा चौधरी ने बताया है कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी का मौसम चल रहा है… image

मेरठ के सरकारी स्कूल की इस वायरल क्लिप को देखकर जहां कुछ यूजर्स सख्त हो रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि काम के दौरान नींद आना इतनी भी कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा हो सकता है। एक यूजर ने पोस्ट कर कमेंट करते हुए लिखा- भाई नींद इस गर्मी में किसी को कहीं भी आ सकती है, इसमें इतना हो हल्ला करने की क्या जरूरत है।

दूसरे यूजर ने कहा कि यह ठीक है, संभव है कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही होंगी या उन्हें पर्याप्त नींद नहीं मिली होगी। जो उसके मूड या व्यवहार को प्रभावित कर सकता है। उम्मीद है कि वह अपना ख्याल रख रही होगी और उसे वह आराम मिल रहा होगा जिसकी उसे जरूरत है। तीसरे यूजर ने लिखा कि लगता है बच्चों को कुंभ करणासन सिखा रही है। चौथे यूजर ने कहा कि इन्हें निलंबित कर देना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now