Next Story
Newszop

महाकुंभ से वायरल हुए एक हाथ खड़े बाबा ने खरीदी ब्रांड न्यू स्कॉर्पियो? इंटरनेट पर Reel देख कंफ्यूज हुए लोग!

Send Push
13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच संपन्न हुए महाकुंभ में दुनियाभर से लोग डुबकी लगाने आए थे। इस महापर्व पर साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा था। जिसमें ‘एक हाथ खड़े बाबा’ भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए थे। उनके द्वारा उल्टे सवाल करने वालों को मारे गए चिमटे के वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए थे।

उनसे मिलने आए लोगों से बातचीत करते हुए बाबा ने बताया था कि वह ‘4 महाकुंभ में जा चुके हैं और बचपन से ही संन्यासी है।’ लेकिन इसके बाद बंदे ने उनसे ‘भजन’ को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए और उसपर चिमटे से पिटाई कर दी। ‘एक हाथ खड़े बाबा’ के बारे में बताया जाता है वे मध्य प्रदेश के महाकाल गिरि से है, जिन्हें कड़े बाबा के नाम से जाना जाता है और उनके नाखून सात-आठ सेंटीमीटर तक बढ़ चुके हैं।
​जब महाकुंभ से वायरल हुए थे बाबा…​
इस वीडियो में रिपोर्टर के सवालों पर भड़क कर ‘एक हाथ खड़े बाबा’ उसे पीटते हुए अपने पंडाल से बाहर निकाल देते है। जब यह वीडियो उस समय वायरल हुआ था, तब भी लोगों का कहना था कि बाबाओं से सावधानी रहकर ही सवाल पूछने चाहिए।
एक हाथ खड़े बाबा ने खरीदी स्कॉर्पियो? image

Instagram पर शेयर की गई इस Reel को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ‘एक हाथ खड़े बाबा’ ने ब्रांड न्यू स्कॉर्पियो खरीदी है और वह खुद इसे चला रहे हैं। लेकिन महाकुंभ से बाबा को पहचानने वाले लोग इस क्लिप को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। क्योंकि दोनों ही वीडियोज में बाबा के लुक्स अलग-अलग नजर आते हैं। जहां महाकुंभ के टाइम उन्होंने बाल हुए थे और दाढ़ी कम रखी थी।


चेंज हो गया लुक? image

वहीं इस क्लिप में नजर आ रहे बाबा की बीयर्ड भी ज्यादा है और बाल भी कंटे हुए है। हालांकि, लुक में इतने बदलाव करना कोई असंभव बात नहीं है। लेकिन बाबा के दाढ़ी बढ़ा लेने के कारण, उन्हें पहचानना मुश्किल है। फिर भी दोनों के लुक में एक समानता यह नजर आती है कि दोनों का ही एक हाथ खड़ा है। अब यूजर्स भी इस पर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लेकर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ये वहीं बाबा है, जो महाकुंभ से वायरल हुए थे या फिर कोई और? लेकिन Reel को इंटरनेट पर शेयर करने वाले हैंडल ने इनके ‘एक हाथ खड़े वाले बाबा’ होने का दावा किया है। यूजर्स भी इसी दावे के मुताबिक, कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


नई गाड़ी की शुभकामनाएं!इस Reel के सबटाइटल में यूजर ने लिखा कि एक हाथ खड़े वाले बाबा जी को नई स्कॉर्पियो खरीदने की शुभकामनाएं! Instagram पर इस Reel को @vikas_ydv_2007 ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘ये इश्क नहीं आसान है!’ 

​इस Reel को अब तक 46 लाख के ऊपर व्यूज और 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर साढ़े 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
गियर कैसे लगाएंगे… image

‘एक हाथ खड़े बाबा’ का यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- बाबा गियर कैसे लगाएंगे? दूसरे यूजर ने कहा कि हैंड ब्रेक कैसे लगाएंगे? तीसरे यूजर ने लिखा कि गाड़ी ऑटोमैटिक होगी। चौथे यूजर ने कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि बाबा एक हाथ से गाड़ी कैसे चला ले रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now