नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को तेज आंधी-तूफान ने आफत बनकर तबाही मचा दी। इस जानलेवा आंधी औरबारिश ने 6 लोगों की जान ले ली जबकि, 11 लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं। गाजियाबाद में भी दो लोगों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हुई। ग्रेटर नोएडा में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। वहीं, एक फ्लाइट श्रीनगर जा रही थी, जो कि तूफान में फंस गई। फ्लाइट में 200 लोगों की सांस हवा में अटक गई, हालांकि, इन सभी यात्रियों को बचा लिया गया। पायलट ने जैसे-तैसे विमान को सुरक्षित उतार लिया लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है। निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास गिरा बिजली का खंभाशाम करीब 7.50 बजे निजामुद्दीन के पास लोधी रोड फ्लाईओवर के पास बिजली का खंभा गिर गया। खंभा एक दिव्यांग व्यक्ति पर गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक अलग घटना में, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में एक 22 वर्षीय व्यक्ति पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया, जब उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुखर्जी नगर में ओवरब्रिज का हिस्सा गिरामुखर्जी नगर में एक पुराने ओवरब्रिज की ग्रिल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे कम से कम 6 लोग घायल हो गए। कश्मीरी गेट इलाके में बालकनी गिरने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। मंगोलपुरी में बालकनी गिरने से एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। दिल्ली में कई जगह पावर कटवहीं, दिल्ली के कई इलाकों में तूफान के कारण बिजली गुल हो गई क्योंकि, पेड़ और खंभे बिजली की लाइनों पर गिर गए। बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर, हमें बिजली के झटके से बचने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली बंद करनी पड़ी। नागरिकों की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
You may also like
'लापता लेडीज' को बिहार के कंटेंट क्रिएटर ने किया जीवंत, फिल्म की हिरोइन नितांशी गोयल से मिली सराहना
Nitin Gadkari का मास्टर स्ट्रोक: NHAI को 12000 करोड़ का लाभ
हेडफ़ोन के दुष्प्रभाव: जानें कैसे बचें नुकसान से
US-UK छोड़, क्यों आयरलैंड में पढ़ना होगा बेस्ट? जानें टॉप यूनिवर्सिटीज समेत सभी जरूरी डिटेल्स
इस पुल पर चलने वालों की निकल जाती है चीख, फिर भी जाने से नहीं घबराते सैलानी