Next Story
Newszop

Dogesh भाइयों की Z+ सिक्योरिटी में बच्ची ने पार की सड़क, इंटरनेट पर छा गई कुत्तों की दिल छू लेने वाली वफादारी!

Send Push
चाहे आप डॉग लवर्स हों या नहीं, लेकिन इस बात को जरूर मानेंगे कि कुत्तों में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं। अगर कोई इंसान उनसे थोड़ी देर भी प्यार से पेश आ जाए, तो वो उसे ताउम्र नहीं भूलते। जिस तरह बच्चों को डॉगी से लगाव होता है, उसी तरह कुत्तों के दिल में भी छोटे बच्चों के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर होता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारी बच्ची और कुत्तों की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची सड़क पर चलती नजर आ रही है, लेकिन वह अकेली नहीं है, बल्कि उसके साथ छह कुत्ते भी हैं, जो उसके दोस्त हैं। खास बात यह है कि बच्ची इन कुत्तों में से एक पर सवारी कर रही है, जैसे वो उसका घोड़ा हो।
कुत्तों ने बच्ची को दी Z+ सिक्योरिटी image

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्ची सड़क पार कर रही होती है, तो वो एक कुत्ते पर सवार होती है। साथ ही बाकी कुत्ते उसके साथ इस तरह चल रहे होते हैं जैसे किसी VIP की सुरक्षा टीम हो। एक तरफ जहां बच्ची मजे से कुत्ते की सवारी के मजे ले रही होती है, वहीं दूसरी तरफ कुत्ते बॉडीगार्ड की तरह उसे प्रोटेक्ट कर रहे होते हैं।

जिस तरह VIP लोगों को सुरक्षा के लिए बंदूकधारी गार्ड और बड़ी-बड़ी काली गाड़ियां मिलती हैं, उसी तरह इस बच्ची को भी अपनी खुद की 'Z+ सिक्योरिटी' मिल गई है, लेकिन यह सुरक्षा प्यार और वफादारी वाली है। ये बच्ची आए दिन इन कुत्तों से मिलने आती है और राइड लेकर चली जाती है।


देखें वायरल वीडियो​इस वीडियो ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है। लोग इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर कर रहे हैं। हर कोई इस बच्ची और उसके प्यारे कुत्तों के क्यूट बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहा है।
​​यह वायरल वीडियो एक्स पर @musafir_vj नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स image

लोगों ने एक तरफ बच्ची और कुत्तों की दोस्ती को सराहा, तो दूसरी ओर वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसने तो प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति को भी फेल कर दिया, Z+ सिक्योरिटी है।' तो दूसरे ने लिखा, 'जानवरों को जितना प्यार दोगे, वो भी आपको उतना ही प्यार देंगे।'

Loving Newspoint? Download the app now