Next Story
Newszop

बेटे के गेमिंग जुनून को दिए पंख, पिता की पोस्ट पढ़कर भावुक हुए यूजर्स, बोले- काश! हर मां-बाप ऐसा सोचते

Send Push
बच्चों को मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलते देख पेरेंट्स अक्सर गुस्से में आकर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांटते हैं। आप में से कई लोगों ने बचपन में ज्यादा गेम खेलने के लिए मां-बाप से डांट भी सुनी होगी। लेकिन असम के एक पिता ने अपने बेटे की गेमिंग स्किल्स की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है।

असम के एक शख्स ने एक्स पर अपने बेटे की एक कहानी शेयर की जिसने बच्चों की परवरिश को लेकर होने वाली बहस को एक नया मोड़ दे दिया। पागन नाम के पिता ने अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो लैपटॉप पर वीडियो गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है।
बेटे की गेमिंग को बाप ने किया सपोर्ट image

बेटा गेम खेलते हुए उसमें इस कदर लीन हो जाता है कि उसे बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है, इसका कोई अंदाजा नहीं होता। वह पूरी मेहनत के साथ गेम जीतने की कोशिश करता है।

पागन ने पोस्ट में लिखा, 'मेरा छोटा बेटा सिद्धार्थ मेरी आंखों से भी तेज टाइप करता है। मेरी पत्नी और मैंने ये तय किया है कि हम अपने बच्चों को कभी भी किसी चीज के लिए नहीं रोकेंगे। जब उसने गेमिंग में रुचि दिखाई, तो हमने उसे सपोर्ट किया।'


देखें वायरल पोस्ट​पागन ने पोस्ट में आगे बताया कि उनका बेटा न सिर्फ गेम्स में अच्छा है, बल्कि वो अपनी कक्षा में टॉपर भी है। उन्होंने कहा कि वो काफी कॉन्फिडेंट और स्मार्ट है। अब वो बड़ा हो गया है और अपनी लाइफ के फैसले खुद ले सकता है। ​पागन ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'माता-पिता को बच्चों को कंट्रोल नहीं करना चाहिए। हमें उन पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें अपना रास्ता खुद चुनने देना चाहिए।'
यूजर्स के दिल को छू गई पिता की बात image

इस पोस्ट को पागन ने एक्स पर @paganhindu नाम के अकाउंट से शेयर किया है। पोस्ट पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस पोस्ट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'बच्चे तब शक्तिशाली महसूस करते हैं जब उनके माता-पिता उनके साथ होते हैं। लेकिन उन्हें मोटिवेट करने के बजाय पेरेंट्स उन्हें वो काम करने के लिए कहते हैं जो उन्हें सही लगता है।' दूसरे ने लिखा, 'कई भारतीय माता-पिता वीडियो गेम को समय की बर्बादी मानते हैं, लेकिन ये देखकर खुशी हुई कि आप इसे प्रोत्साहित करते हैं।'

Loving Newspoint? Download the app now