Next Story
Newszop

खुलेआम नैन मटका कर रहे 'गब्बर' ,चश्मा पहन शिखर ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड की आंखों में आंखें डाली, अंगूठी पर उठे सवाल

Send Push
शानदार बल्लेबाजी को लेकर मशहूर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों रूमर्ड गर्लफ्रेंड की वजह से चर्चाओं में हैं। पिछले कुछ दिनों से शिखर को अलग-अलग जगह सोफी शाइन नाम की लड़की के साथ स्पॉट भी किया गया है। खास बात है कि अब गब्बर गौरी मैम को दुनिया को सामने निहारते हुए नजर आए हैं।

दरअसल शिखर धवन और सोफी शाइन को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां दोनों चश्मा लगाकर ना सिर्फ स्टाइलिश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं बल्कि एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं। वीडियो वायरल होने पर लोग सोफी शाइन को भाभी बोलकर तारीफ भी कर रहे हैं।(फोटो साभार: योगेन शाह)
रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग गब्बर image

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक लेने के डेढ़ साल बाद शिखर धवन अब गौरी मैम यानी की सोफी शाइन के प्यार में हैं। आयरलैंड की हसीना के साथ शिखर को एयरपोर्ट पर देखा गया है। वाइट शर्ट और डेनिम में सोफी स्टनिंग लग रही हैं। तो जबकि शिखर चश्मा लगाकर टशन दिखाते नजर आ रहे हैं।


सोफी का अंदाज देखिए image

दरअसल शिखर धवन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहीं सोफी ने फुल स्लीव्स, बटन क्लोजर और कॉलर वाली सफेद शर्ट को पैंसिल पैटर्न की रिप्ड जींस के साथ पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्राउन ब्लेट लगाकर टीजिंग एलिमेंट एड किया है। उनकी ब्राउन फ्लेट सैंडल ब्लेट से मैच होने से परफेक्ट लुक लग रहा है।


मिनिमल जूलरी लगी क्लासी image

वहीं सोफी शाइन ने एलिगेंट लुक के लिए मिनिमल जूलरी ही सिलेक्ट की। उन्होंने चेन पैटर्न लाइट पिंक वॉच के साथ ब्रेसलेट पहना है, एक स्लिंग बैग स्टाइल किया। गौर करने वाली बात है कि हसीना के बाएं हाथ में डायमंड अंगूठी भी नजर आ रही है। कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे इंगेजमेंट रिंग भी बताया गया है। हालांकि अब इसकी सच्चाई अभी तक पता नहीं चली है।


गब्बर भी लगे स्टाइलिश image

वैसे गौरी मैम के साथ नजर आए शिखर धवन का लुक भी कम स्टाइलिश नहीं था। उन्होंने अल्फाबेट पैटर्न की हाफ टीशर्ट को वाइट पैंट के साथ स्टाइल किया था। एक हाथ में एक्सपेंसिव वॉच तो दूसरे में गोल्ड कड़ा है। जबकि ब्लैक लेदर की जूती और आंखों पर लगा उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।


वीडियो देख लोगों ने लुटाया प्यार​
Loving Newspoint? Download the app now