Next Story
Newszop

बांसुरी ने खुद बताया कैसी मां थीं सुषमा स्वराज? देश की हर मां के लिए छोड़ गईं कई सबक

Send Push
आज भले ही सुषमा स्‍वराज हमारे बीच नहीं रही हैं लेकिन उनकी याद आज भी हर देशवासी के दिल में है। सुषमा स्‍वराज देश की विदेश मंत्री रह चुकी हैं और उन्‍होंने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कई काम किए थे जिससे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था।

हम सभी जानते हैं कि सुषमा स्‍वराज की प्रोफेशनल लाइफ कैसी थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मां कैसी थीं? आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि खुद सुषमा स्‍वराज की बेटी उनके बारे में क्‍या कहती हैं और देश की हर मां उनसे क्‍या सीख ले सकती है।

फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial&Thesushmaswaraj)
कैसी मां थीं सुषमा स्वराज? image

सुषमा स्‍वराज की एक बेटी है जिनका नाम बांसुरी स्‍वराज है और वो पेशे से एक वकील और राजनेता हैं। संसद में बांसुरी स्वराज का अंदाज उनकी मां से मिलता-जुलता है। मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बांसुरी ने अपनी मां से जुड़ी कई यादें शेयर की और खुद बताया कि उनका बचपन कैसा रहा। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि उनकी मां सुषमा कैसी मां थीं?

फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)


मां को बेटी का दोस्‍त होना चाहिए image

एक इंटरव्‍यू के दौरान बांसुरी से पूछा गया था कि एक मां सुषमा स्‍वराज से क्‍या सीख सकती है, खासतौर पर अगर आप एक बेटी की मां हैं, तो आपको क्‍या सीखने को मिलता है। इस पर बांसुरी ने जवाब दिया था कि मां को अपनी बेटी का दोस्‍त होना चाहिए। अगर आपकी बेटी है, तो फिर आपको उससे दोस्‍ती जरूर करनी चाहिए।

फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)


सुषमा स्‍वराज डांट नहीं लगाती थी क्‍या? image

एंकर ने पूछा कि क्‍या सुषमा स्‍वराज से उन्‍हें डांट नहीं पड़ती थी? इस पर बांसुरी ने जवाब दिया कि डांट तो पड़ती थी और उन्‍हें दो वजहों से ज्‍यादा डांट पड़ती थी। एक तो वो जब अपनी मां के साथ बहुत ज्‍यादा मजाक करती थीं, तब वो खींझकर डांट लगाती थीं लेकिन अगर कोई गंभीर मुद्दा है, तो बात अलग है।

फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)


इमोशनली ब्‍लैकमेल करती थीं सुषमा स्‍वराज image

बांसुरी ने बताया कि जब कोई गंभीर मुद्दा होता था, तब वो डांट लगाने के बजाय कहती थीं 'तुमने मुझे निराश किया है'। उन्‍होंने बताया कि मां का ऐसा कहना दिल पर भाले की तरह लगता था। इस पर एंकर ने कहा कि हर भारतीय मां इसी तरह अपने बच्‍चों को इमोशनली ब्‍लैकमेल करती है। बांसुरी की बातों से पता चलता है कि वो अपनी मां की एक अच्‍छी दोस्‍त थीं। आप भी अपनी बेटी को दोस्‍त की तरह ही ट्रीट करें।

फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)


बेटी को दोस्‍त कैसे बनाएं? image

बेटी की दोस्‍त बनना चाहती हैं, तो सबसे पहले उससे खुलकर बात करना शुरू करें। उसे बताएं कि वो आपसे कुछ भी शेयर कर सकती है और आप उसे जज नहीं करेंगी।

Loving Newspoint? Download the app now