हम सभी जानते हैं कि सुषमा स्वराज की प्रोफेशनल लाइफ कैसी थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मां कैसी थीं? आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि खुद सुषमा स्वराज की बेटी उनके बारे में क्या कहती हैं और देश की हर मां उनसे क्या सीख ले सकती है।
फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial&Thesushmaswaraj)
कैसी मां थीं सुषमा स्वराज?
सुषमा स्वराज की एक बेटी है जिनका नाम बांसुरी स्वराज है और वो पेशे से एक वकील और राजनेता हैं। संसद में बांसुरी स्वराज का अंदाज उनकी मां से मिलता-जुलता है। मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बांसुरी ने अपनी मां से जुड़ी कई यादें शेयर की और खुद बताया कि उनका बचपन कैसा रहा। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि उनकी मां सुषमा कैसी मां थीं?
फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)
मां को बेटी का दोस्त होना चाहिए

एक इंटरव्यू के दौरान बांसुरी से पूछा गया था कि एक मां सुषमा स्वराज से क्या सीख सकती है, खासतौर पर अगर आप एक बेटी की मां हैं, तो आपको क्या सीखने को मिलता है। इस पर बांसुरी ने जवाब दिया था कि मां को अपनी बेटी का दोस्त होना चाहिए। अगर आपकी बेटी है, तो फिर आपको उससे दोस्ती जरूर करनी चाहिए।
फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)
सुषमा स्वराज डांट नहीं लगाती थी क्या?
एंकर ने पूछा कि क्या सुषमा स्वराज से उन्हें डांट नहीं पड़ती थी? इस पर बांसुरी ने जवाब दिया कि डांट तो पड़ती थी और उन्हें दो वजहों से ज्यादा डांट पड़ती थी। एक तो वो जब अपनी मां के साथ बहुत ज्यादा मजाक करती थीं, तब वो खींझकर डांट लगाती थीं लेकिन अगर कोई गंभीर मुद्दा है, तो बात अलग है।
फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)
इमोशनली ब्लैकमेल करती थीं सुषमा स्वराज

बांसुरी ने बताया कि जब कोई गंभीर मुद्दा होता था, तब वो डांट लगाने के बजाय कहती थीं 'तुमने मुझे निराश किया है'। उन्होंने बताया कि मां का ऐसा कहना दिल पर भाले की तरह लगता था। इस पर एंकर ने कहा कि हर भारतीय मां इसी तरह अपने बच्चों को इमोशनली ब्लैकमेल करती है। बांसुरी की बातों से पता चलता है कि वो अपनी मां की एक अच्छी दोस्त थीं। आप भी अपनी बेटी को दोस्त की तरह ही ट्रीट करें।
फोटो साभार: instagram (bansuriswarajofficial)
बेटी को दोस्त कैसे बनाएं?
बेटी की दोस्त बनना चाहती हैं, तो सबसे पहले उससे खुलकर बात करना शुरू करें। उसे बताएं कि वो आपसे कुछ भी शेयर कर सकती है और आप उसे जज नहीं करेंगी।
You may also like
20 May 2025 Rashifal: इन जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
मां और बच्चों की रहस्यमयी मौत से पूरे गाँव में दहशत का माहौल, पिता ने जताई हत्या की आशंका
चेक से लेन-देन के नए नियम: पीछे साइन कब है जरूरी, जानें पूरी बात!
कैसे पुरानी यादें आज के रिश्तों और करियर को कर देती है तबाह ? इस वायरल वीडियो में जानिए इन्हें भुलाने के असरदार उपाय
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, जानें कितना मिलेगा इन-हैंड!