Next Story
Newszop

अपराजिता के पौधे में फूल ही जगह सिर्फ आ रहीं पत्तियां, तो किचन से उठाकर डाल दें ये चीजें

Send Push
अपराजिता के पौधे को आमतौर पर विष्णुकांता या शंकरपुष्पी कहा जाता है। जो ना सिर्फ भगवान विष्णु और शिव को बहुत पसंद आता है बल्कि औषधी के रूप में सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग नीले और सफेद रंग के अपराजिता के पौधे को घर में लगाते हैं। हालांकि कई दफा अपराजिता का पौधा ठीक से पनप नहीं पाता या मुरझाने लगता है। सिर्फ पत्तियां और फलियां आती हैं फूल नहीं खिलते।

सही देखभाल न होने या फिर मौसम बदलने से अपराजिता के पौधे में फूल खिलना कम हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपराजिता के पौधे को हरा-भरा और फूलों से भरा हुआ रख सकते हैं। इन टिप्स को आजमाकर देखना भी कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि आपको बस किचन से कुछ चीजों को उठाकर डालना है और थाड़ा देखभाल पर ध्यान देना है।
चायपत्ती का पानी डालें image

अपराजिता या शंकरपुष्पी की बेल को चायपत्ती से बहुत फायदे मिलते हैं। अगर पौधे में फूल न आने की परेशानी हो रही है तो आप चायपत्ती को पानी में मिलाकर अच्छे से उबाल लें। फिर पानी को ठंडा करके अपराजिता की पौधे की जड़ में डालें। ऐसा आपको हर महीने करना होगा। फिर देखना कभी फूल को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी।


फिटकरी से बनाएं देसी फर्टिलाइजर image

अगर आपको अपराजिता में बहुत सारे फूल चाहिए, तो आप घर पर ही देसी फर्टिलाइजर बना सकते हैं। जिसके लिए आपको बहुत छोटा फिटकरी का टुकड़ा लगभग 20 ग्राम का लेना है, अब इसे एक ग्लास पानी में डुबोकर रख दें। फिर पौधे की गुड़ाई करें और एक दिन का इंतजार करें जिससे पौधे की जड़ों में हवा लग जाए।

फिर अगले दिन फिटकरी वाला पानी मिट्टी में डाल दें। आपको यह तरीका महीने या डेढ़ महीने में एक बार इस्तेमाल करना है। ध्यान रहे फिटकारी का पानी तब ही डालना है जब मिट्टी थोड़ी सूखी हो। इससे अपराजिता में फूलों की ग्रोथ ज्यादा होने लगेगी।
सरसों का पाउडर मिलाएं image

अपराजिता की बेल में खूब सारे फूल के लिए आप जड़ में सरसों का पाउडर मिला सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको 50 ग्राम पीली सरसों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लेना है। अब इस पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर जड़ में डाल दें। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको ये उपाय हर दो महीने में करना है।


इन बातों का रखें ध्यान image

अपराजिता के पौधे के गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां धूप अच्छी तरह से आती हो। क्योंकि पौधे को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है। बेल में जब अच्छी धूप लगेगी तो ग्रोथ भी अच्छी होगी और फूल ज्यादा खिलने लगेंगे। इसके अलावा जब बेल में ज्यादा फलियां आने लगे तो उसे तोड़ लें। ज्यादा फलियां खिलने से भी फूल कम खिलते हैं, क्योंकि बेल का सारा पोषण फलियों को मिलने लगता है।

Loving Newspoint? Download the app now