नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम को 'आईसीयू में भेज दिया' है। खरगे ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी पर इलाज का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सरकार के कम खर्च को लेकर सरकार को घेराय़ इलाज के बढ़ते खर्चे को लेकर साधा निशानाखरगे ने कहा कि पिछले 5 साल से मेडिकल महंगाई हर साल 14% की दर से बढ़ रही है। इससे इलाज बहुत महंगा हो गया है। अप्रैल से 900 जरूरी दवाओं के दाम बढ़ गए हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल 10 करोड़ लोग महंगे इलाज की वजह से गरीबी की कगार पर पहुंच जाते हैं। 'स्वास्थ्य सेवाओं पर जीएसटी का बोझ'उन्होंने बताया कि आम लोगों को स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18% जीएसटी देना पड़ता है। मेडिकल ऑक्सीजन, बैंडेज, सर्जिकल सामान पर 12% और हॉस्पिटल व्हीलचेयर, सेनेटरी नैपकिन पर 18% जीएसटी लगता है। इससे मरीजों का खर्च और बढ़ गया है। खरगे ने कहा कि पिछले एक साल में अस्पताल के खर्चे 11.3% बढ़े हैं। एंजियोप्लास्टी की कीमत दोगुनी और किडनी ट्रांसप्लांट की कीमत तीन गुना हो गई है। इससे मरीजों पर भारी बोझ पड़ रहा है। 'स्वास्थ्य बजट में कटौती'उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 के तहत सरकार को जीडीपी का 2.5% स्वास्थ्य पर खर्च करना था, लेकिन सिर्फ 1.84% खर्च किया गया। पिछले 5 साल में स्वास्थ्य बजट में 42% की कटौती हुई है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'स्वास्थ्य ही असली भाग्य और धन है।' उन्होंने स्वस्थ समाज के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देती रहेगी। पीएम ने मोटापे को बड़ी समस्या बताया। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे से पीड़ित होंगे। उन्होंने खाने में तेल 10% कम करने और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।
You may also like
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ⁃⁃
सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव
अमेरिकी शुल्क नीति पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
विदर्भ में अभी और बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग