Next Story
Newszop

आखिरी दांव: रामनवमी पर अखाड़े में हुआ कुछ ऐसा, देखकर कांप उठेगी रूह; करतब दिखा रहे शख्स की अचानक हुई मौत

Send Push
गिरिडीहः रामनवमी के दिन अखाड़े में करतब दिखा रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत से पर्व-त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद की है, जहां रामनवमी के दिन अखाड़े में करतब दिखा रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। करतब दिखा रहा शख्स अचानक निढाल होकर गिर पड़ाअखाड़े में एक शख्स की अचानक हुई मौत से संबंधित 56 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि लाठी के साथ 2 लोग करतब दिखा रहे हैं। अखाड़ा खेल रहा शख्स रामनवमी पर करतब दिखाने के बाद थोड़ा किनारे जाकर निढाल होकर गिर पड़ता हैं। हट्टे-कट्टे दिख रहे शख्स की पहचान बेंगाबाद के मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव के रूप में की गई है। अस्पताल ले जाने के पहले ही हो गई मौतसुखदेव प्रसाद यादव के अचानक अखाड़े में गिरने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते या उन्हें अस्पताल ले जाते, उस शख्स ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गांव में रामनवमी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
Loving Newspoint? Download the app now