1. वीजा रद्द होने से बढ़ा छात्रों के मन में डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1800 से ज्यादा विदेशी छात्रों के स्टूडेंट वीजा रद्द हुए हैं। छात्रों को पढ़ाई के प्रेशर के साथ अब संभावित डिपोर्टेशन और कानूनी पचड़े में फंसने के डर के बीच रहना पड़ रहा है। बहुत से छात्रों के लिए पहले पैसे की व्यवस्था और दोस्ती जैसी सामान्य चुनौतियां हुआ करती थीं। लेकिन अब उन्हें डिपोर्ट किए जाने का डर है। उनके मन में डर है कि कहीं अचानक से उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों के सामने पेश ना होना पड़ जाए। उन्हें अमेरिका में रहने का अधिकार खोने का डर है। (Freepik)
2. कोर्ट से राहत, लेकिन आ सकती है आफत
डर के माहौल के बीच विदेशी छात्रों को कोर्ट से कुछ राहत भी मिली है। सैकड़ों छात्रों के SEVIS रिकॉर्ड बहाल हुए हैं। इससे उन्हें थोड़ी राहत मिली है। SEVIS एक सरकारी सिस्टम है, जो अमेरिका में विदेशी छात्रों की स्थिति को ट्रैक करता है। इन रिकॉर्ड्स को रद्द करने का मतलब है कि वीजा शर्तों का उल्लंघन हुआ है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि एक नए सिस्टम के विकसित होने पर इन बदलावों को वापस लिया जा सकता है। इससे छात्रों के भविष्य पर अनिश्चितता का बादल मंडरा रहा है। (Freepik)
3. सोशल मीडिया होता बंद, डॉक्यूमेंट लेकर घूम रहे छात्र
कॉलेज कैंपसों में माहौल ज्यादा सर्तक हो चुका है। विदेशी छात्रों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करवाने से बच रहे हैं। पहले विवादित विषयों पर बोलना और प्रदर्शनों में हिस्सा लेना आम बात होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। छात्र ऐसा करने से बच रहे हैं। कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए हैं, ताकि जांच से बचा जा सके। विदेशी छात्र अब अपने साथ हर समय वीजा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर चल रहे हैं। कुछ छात्रों ने कानूनी सलाह लेना भी शुरू कर दिया है। (Freepik)
4. विदेशी छात्रों के लिए नौकरी पाना मुश्किल

स्टूडेंट वीजा पर पढ़ रहे छात्रों को ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) के तहत जॉब नहीं मिल रही है। उन्हें नौकरी ढूंढने में दिक्कत हो रही है। सरकारी जांच बढ़ने की वजह से विदेशी नागरिकों को नौकरी पर रखना मुश्किल हो चुका है। जांच बढ़ने से कंपनियां विदेशी छात्रों को काम पर रखने से हिचकिचा रही हैं। उन्हें ऑडिट या फाइन लगने का डर है। इस वजह से अमेरिका में ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को डर है कि पढ़ाई खत्म करने के बाद उनके लिए नौकरी पाना मुश्किल होने वाला है। (Freepik)
5. वीजा रद्द होने के खिलाफ बढ़ती कानूनी कार्रवाई
वीजा रद्द होने की बढ़ती घटनाओं के जवाब में, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इमिग्रेशन वकील सभी प्रभावित छात्रों के वीजा बहाल करने की उम्मीद के साथ, रद्द करने को चुनौती देने के लिए क्लास-एक्शन मुकदमे की संभावना तलाश रहे हैं। इससे डिपोर्टेशन के खतरे में जी रहे लोगों को उम्मीद की किरण मिलेगी, लेकिन फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है। जैसे-जैसे मुकदमे आगे बढ़ रहे हैं, छात्र कानूनी चुनौतियों, बदलते नियमों और व्यक्तिगत डर के एक जटिल जाल में फंस गए हैं। (Freepik)
You may also like
Google Quick Share on Samsung PCs to Transition to Samsung Version by May 28
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ⤙
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ⤙
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ⤙
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं