Next Story
Newszop

'US में जॉब मिलना नामुमकिन, पढ़ने के लिए मत लो 70 लाख का लोन', भारतीय छात्रों को मिली चेतावनी

Send Push
Study in US Challenges: अमेरिका में पढ़ाई करना बहुत से भारतीयों का सपना है, लेकिन कुछ के लिए ये किसी डरावने सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। ऐसे लोगों का कहना है कि अमेरिका आने पर आपको नौकरियों के लिए मारामारी करनी पड़ेगी और पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अनुभव शेयर करते हुए बहुत से भारतीयों ने भारत में मौजूद छात्रों को बताया है कि अमेरिका में अब मोटी फीस, सख्त नियम और नौकरी के बदलते माहौल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। यूजर ने भारतीय छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई के लिए आने से मना किया है। उसने लिखा है कि अब यहां पर नौकरी मिलना मुश्किल है। उसने बताया कि मैं यहां पर 2010 की शुरुआत में आया था, तब टेक कंपनियों में लोगों को खूब नौकरियां मिलती थीं। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उसकी इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने भी माना है कि अमेरिका में हालात बदल चुके हैं। टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ने पर भी जॉब की गारंटी नहीं: भारतीय छात्रभारतीय छात्र ने रेडिट पोस्ट में कहा, "अमेरिका में आने से बचें। विदेशी छात्र के तौर पर यहां जॉब पाना नामुमकिन है। आप भले ही टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़े, लेकिन आपको जॉब मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।" उसने बताया कि एक समय अमेरिका में टेक कंपनियां खूब नौकरी दिया करती थीं। यूजर ने बताया, "मैं यहां 2010 की शुरुआत में आया था और उस वक्त OPT और H-1B वीजा मिलना आसान था। बड़ी टेक कंपनियां खूब भर्तियां कर रही थीं। कुल मिलाकर टेक इकोनॉमी बढ़ रही थी और बूम पर थी।" 'कोविड के बाद बढ़ गई महंगाई'यूजर ने आगे अपनी पोस्ट में कहा, "अमेरिका में कोविड के बाद चीजें बहुत महंगी हो गई हैं। 2019 की तुलना में कुछ मामलों में चीजें दो गुना महंगी हो चुकी हैं। एक छात्र के तौर पर आपके खर्च बढ़ जाएंगे। OPT प्रोग्राम का भविष्य खतरे में हैं और ये एक आसान टारगेट बन चुका है।" अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिग्री पूरी करने के बाद ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) के जरिए एक साल तक नौकरी की इजाजत होती है। STEM डिग्री होने पर दो साल का एक्सटेंशन भी मिल जाता है। 'पढ़ने के लिए 70 लाख का लोन मत लो'भारतीय छात्र ने साफ शब्दों में कहा, "अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए 70 लाख का लोन मत लो। भारत में ही रहो, कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर लो। आप ज्यादा पैसे कमाओगे।" उसने यह भी कहा कि जो लोग जोखिम उठा सकते हैं, वे ही अमेरिका जाएं। उसने कहा, "अगर आपके माता-पिता 80-100 लाख डॉलर आसानी से दे सकते हैं, तो आप जोखिम ले सकते हो। लेकिन अगर आप अपने माता-पिता के एकमात्र घर पर लोन ले रहे हो तो ऐसा मत करें।"
Loving Newspoint? Download the app now