Sultan Of Brunei Luxury Car Collections: लोगों के पास पैसे हो तो ऐशो-आराम की वो सारी चीजें खरीदी जा सकती हैं, जिनके बारे में दुनिया की 8 अरब आबादी में से 799 करोड़ लोग सोच भी नहीं पाते हैं और जब शौक की कहानी सुनाई जाती है तो ब्रुनेई के सुल्तान का नाम पहली लाइन में होता है। जी हां, तेल बेचकर अकूत संपत्ति बनाना, 21 लाख वर्गफुट में फैसा करीब 1800 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा घर, आंखों को सुकून देने के लिए प्राइवेट जेट, लंदन से दाढ़ी ठीक करवाने के लिए नाई बुलाना, माइकल जैक्शन को बुलाना और इससे भी बड़ा शौक ये कि दुनिया भर की लग्जरी कारों का ऐसा कलेक्शन बनाना कि कोई सोच भी नहीं सकता... कुछ ऐसे ही शौक ब्रुनेई के सुल्तान हस्सनल बोल्किया के हैं और आज हम आपको इनकी लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। लग्जरी कारों की अनोखी दुनिया के मालिकब्रुनेई के सुल्तान हस्सनल बोल्किया के पास लगभग हर बड़ी और लग्जरी कार ब्रैंड की अनगिनत गाड़ियां हैं। इनमें रोल्स रॉयस, बुगाटी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, मर्सिडीज-बेंज, पोर्शे, मैकलॉरेन, बेंटले, एस्टन मार्टिन जैसी कंपनियों की अनगिनत कारें शामिल हैं। माना जाता है कि उनके पास लगभग 600 रोल्स रॉयस, 450 फेरारी और 380 बेंटले कारें हैं और इनमें से ज्यादातर कारें उन्होंने खास तौर पर अपने लिए बनवाई है। ऐसी खबरें आती हैं कि उनकी कारों की प्राइस कुल मिलाकर 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा होगी।
दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक आपको बता दें कि ब्रुनेई के सुल्तान हहस्सनल बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक हैं। उनकी पहचान न केवल उनके राजसी जीवन और विशाल महलों से होती है, बल्कि उनकी बेमिसाल कार कलेक्शन से भी होती है। कहा जाता है कि उनके पास दुनिया की सबसे महंगी और दुर्लभ कारों का संग्रह है, जिसकी संख्या 7000 से भी ज्यादा है।
अनोखी और कस्टम-मेड कारेंब्रुनेई के सुल्तान की कारों में कई ऐसी हैं, जो दुनिया में और कहीं नहीं मिलेंगी। उन्होंने अपने लिए कई कस्टम-मेड कारें बनवाई हैं, जो उनकी खास पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। उन्होंने अपने लिए रोल्स रॉयस सिल्वर स्पर II को सोने से जड़वाया है। इसके अलावा, उनके पास कई दुर्लभ बुगाटी ईबी110, मैकलारेन एफ1, फेरारी एफएक्स और ऐसी कई कारें हैं, जो विशेष रूप से उनके लिए बनाई गई हैं।

You may also like
Vivo V50e India Launch Set for April 10 – Stylish Design, 50MP Camera, and 90W Charging at Budget Price
आज का राशिफल – 7 अप्रैल 2025
रामनवमी पर बरेली में हुआ चमत्कार, खेत से प्रकट हुई भगवान हनुमान जी की मूर्ति
धौलपुर में भीषण सड़क हादसे में मची चीख-पुकार! बाइक सवारों को कुचलकर फरार हुआ अज्ञात वाहन, मौके पर ही मौत
Indian Bank Shares Dip Despite 7% Rise in Deposits for Q4FY25