विराट कोहली की नई वेलफायर
विराट कोहली की कारों की फेहरिस्त में जो दो नए नाम जुड़े हैं, उनमें प्रमुख है टोयोटा वेलफायर। टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी फिल्म स्टार, क्रिकेटर्स और कारोबारियों की फेवरेट एमपीवी मानी जाती है। 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस सुपर प्रीमियम एमपीवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से लेकर 1.32 करोड़ रुपये तक है। इस लग्जरी कार में 2487 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मे है। यह इंजन 190.42 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स में यह एमपीवी किसी 5 स्टार होटल की तरह है।
विराट कोहली की नई किआ कार्निवल
किआ की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसकी वजह इसका धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स है। किआ कार्निवल की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस करीब 64 लाख रुपये है। पिछले साल कार्निवल लिमोजीन अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी। इसमें 2151 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 190 बीएचपी की पावर और 441 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी में 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।
विराट की लग्जरी कारों के कलेक्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली के पास काफी सारी लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी आरएक्स एलएमएक्स, ऑडी आर8 वी10 प्लस, ऑडी ए8एल, ऑडी क्यू8, ऑडी आरएस 5, ऑडी क्यू7 और ऑडी एस5 जैसे मॉडल्स तो हैं ही, साथ ही बीएमडब्ल्यू एम5 स्पोर्ट्स कार, पोर्शा 911 टर्बो एस, बेंटले कंटीनेंटल जीटी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस, फेरारी 488 जीटीबी, एस्टन मार्टिन डीबी11, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत और भी काफी सारी महंगी गाड़ियां हैं।
You may also like
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से रच डाला इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की
कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई के पाकिस्तान का दौरे को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया संदिग्घ, कहा- हमारे पास है सबूत...
NYT Connections: आज के पहेली के लिए सुझाव और उत्तर
नेहल-शशांक की आतिशी बल्लेबाज़ी और हरप्रीत की फिरकी, पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बनाई मज़बूत पकड़