Hyundai Grand i10 Nios Sale And Export: भारतीय बाजार में हुंडई ने अपने ब्रैंड आई10 के जरिये हैचबैक सेगमेंट में एक ऐसी पहचान बना ली है, जो समय के साथ और ज्यादा मजबूत हो रही है और अब इस कार ने ऐसा माइलस्टोन हासिल किया है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे। हुंडई आई10 की डोमेस्टिक मार्केट और एक्सपोर्ट मिलाकर 33 लाख यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है।हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि भारतीय बाजार में जहां आई10 की 20 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हो चुकी है, वहीं मेड इन इंडिया आई10 की अब तक 1.3 मिलियन यूनिट एक्सपोर्ट भी हो चुकी है। भारत में बनी ग्रैंड आई10 नियॉस को 140 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। एचएमआईएल पैसेंजर कारों का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और इसकी कुल बिक्री का 20 फीसदी से ज्यादा विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। इन देशों में मेड इन इंडिया आई10 की बंपर डिमांडमेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड विजन के साथ हुंडई मोटर इंडिया का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में इसके ग्रैंड आई10 नियॉस मॉडल की भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री होती है। वहीं, साउथ अफ्रीका, मेक्सिको, चिली और पेरू में मेड इन इंडिया आई10 की सबसे ज्यादा डिमांड है और ये टॉप एक्सपोर्ट मार्केट हैं। भारत में हर साल एक लाख यूनिट से ज्यादा ग्रैंड आई10 नियॉस मॉडल की बिक्री हो जाती है। ‘लोकलाइजेशन पर जोर’हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने हुंडई आई10 की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें ब्रैंड आई10 की 3 मिलियन से ज्यादा बिक्री पर गर्व महसूस हो रहा है। जहां भारत में इसकी 20 लाख यूनिट बिकी है, वहीं 13 लाख यूनिट एक्सपोर्ट भी किए गए हैं। आई10 का मौजूदा मॉडल 91.3 पर्सेंट लोकलाइजेशन के साथ है, वहीं एक्सपोर्ट मॉडल भी 91.4 पर्सेंट लोकलाइज्ड है। 18 साल से मार्केट में मौजूदआपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया ने साल 2007 में ब्रैंड i10 लॉन्च किया था। पहले मॉडल को i10 कहा गया, फिर Grand i10 आया और मौजूदा समय में Grand i10 NIOS की बिक्री होती है। यह हैचबैक 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मैनुअल, 1.2 लीटर कापा पेट्रोल एएमटी और सीएनजी के साथ 1.2 लीटर बाय-फ्यूल कापा पेट्रोल विकल्पों में है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.62 लाख रुपये तक है। गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा में इस हैचबैक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। ग्रैंड आई10 नियॉस में खूबियों की भरमारहुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस अपने सेगमेंट में प्राइस के अनुसार काफी अडवांस कार है, जिसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, कीलेस एंट्री, ईबीडी, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी लाइट्स और 8 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ काफी सारी और भी खूबियां हैं।
You may also like
Land Rover Classic Unveils Defender V8 Soft Top with Bespoke Options and Powerful V8 Engine
बहुत कुछ बताता है अंगूठे पर बना आधा चाँद, जानिए क्या संकेत देता है ये …, ⤙
क्या Anrich Nortje का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Kuldeep Yadav? DC vs KKR मैच में चटकाने होंगे इतने विकेट
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा