भारत में सोनेट और सेल्टोस जैसी फेमस गाड़ियां बेचने वाली कंपनी किआ ने अपनी अक्तूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया और खूब मुनाफा भी कमाया। जीएसटी घटने से गाड़ियां सस्ती होने और फेस्टिवल सीजन ने बिक्री को बूस्ट किया। किआ ने अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट रही तो, सेल्टोस और कैरेन्स ने भी बिक्री बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया।   
   
   
Kia की बिक्री में 30% का जबरदस्त उछाल किआ कंपनी ने अक्टूबर 2025 में भारत में कुल 29,556 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़े पिछली साल अक्टूबर 2024 में बेची गई 22,735 यूनिट्स की तुलना में 30% ज्यादा हैं। इस साल कंपनी ने 6,821 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इसके साथ ही किआ कंपनी ने सितंबर 2025 में बेची गई 22,700 यूनिट्स की तुलना में भी 30.2% की भारी वृद्धि दर्ज की है। इससे पता चलता है कि किआ की गाड़ियों की खूब डिमांड और लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
   
     
बिक्री बढ़ने के मुख्य कारणकिआ की इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के पीछे मुख्य रूप से दो बड़े कारण रहे। पहला फेस्टिवल सीजन। अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों की वजह से ग्राहकों की मांग चरम पर थी। फेस्टिवल सीजन के दौरान कई लोग नई कार खरीदना पसंद करते हैं। और दूसरी सबसे बड़ी वजह थी जीएसटी घटने से गाड़ियों की कीमत में आई कमी। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी में कमी कर दी थी, जिससे गाड़ियां काफी सस्ती हो गई थीं। कीमत कम होने की वजह से भी कई लोगों ने कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और शोरूम पहुंचे।
   
   
Sonet बनी नंबर 1 कार अक्टूबर में किआ की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान सोनेट का रहा, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। सोनेट की अक्टूबर 2025 में 12,745 यूनिट्स बिकीं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। जीएसटी घटने से कंपनी ने इसकी कीमत में भी कमी की थी, जिसका इसको खूब फायदा मिला। कीमत कम होने से लोगों ने इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।
   
   
अन्य गाड़ियों की बिक्री भी जानें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किआ एक और फेमस कार पेश करती है जिसका नाम है सेल्टोस। जबरदस्त फीचर्स की वजह से कई लोग इसको पसंद करते हैं। सेल्टोस ने कंपनी की कुल बिक्री में 7,130 यूनिट्स का योगदान। इसके अलावा कैरेन्स क्लैविस और कैरेन्स क्लैविस ईवी की संयुक्त रूप से 8,779 यूनिट्स बिकीं।
Kia की बिक्री में 30% का जबरदस्त उछाल किआ कंपनी ने अक्टूबर 2025 में भारत में कुल 29,556 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़े पिछली साल अक्टूबर 2024 में बेची गई 22,735 यूनिट्स की तुलना में 30% ज्यादा हैं। इस साल कंपनी ने 6,821 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इसके साथ ही किआ कंपनी ने सितंबर 2025 में बेची गई 22,700 यूनिट्स की तुलना में भी 30.2% की भारी वृद्धि दर्ज की है। इससे पता चलता है कि किआ की गाड़ियों की खूब डिमांड और लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बिक्री बढ़ने के मुख्य कारणकिआ की इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के पीछे मुख्य रूप से दो बड़े कारण रहे। पहला फेस्टिवल सीजन। अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों की वजह से ग्राहकों की मांग चरम पर थी। फेस्टिवल सीजन के दौरान कई लोग नई कार खरीदना पसंद करते हैं। और दूसरी सबसे बड़ी वजह थी जीएसटी घटने से गाड़ियों की कीमत में आई कमी। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी में कमी कर दी थी, जिससे गाड़ियां काफी सस्ती हो गई थीं। कीमत कम होने की वजह से भी कई लोगों ने कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और शोरूम पहुंचे।
Sonet बनी नंबर 1 कार अक्टूबर में किआ की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान सोनेट का रहा, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। सोनेट की अक्टूबर 2025 में 12,745 यूनिट्स बिकीं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। जीएसटी घटने से कंपनी ने इसकी कीमत में भी कमी की थी, जिसका इसको खूब फायदा मिला। कीमत कम होने से लोगों ने इस कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।
अन्य गाड़ियों की बिक्री भी जानें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किआ एक और फेमस कार पेश करती है जिसका नाम है सेल्टोस। जबरदस्त फीचर्स की वजह से कई लोग इसको पसंद करते हैं। सेल्टोस ने कंपनी की कुल बिक्री में 7,130 यूनिट्स का योगदान। इसके अलावा कैरेन्स क्लैविस और कैरेन्स क्लैविस ईवी की संयुक्त रूप से 8,779 यूनिट्स बिकीं।
You may also like

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा




