तुलसी को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसा मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में मां तुलसी का वास होता है। तुलसी को वृंदा और हरिप्रिय भी कहा जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होगा वहां भगवान विष्णु का वास माना जाता है। जिस घर में नियमित मां तुलसी की पूजा की जाती है वहां भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी सदा वास करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं तुलसी भी अलग-अलग तरह के संकेत देती है जिनसे आप शुभ और अशुभ घटना के बारे में पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं तुलसी से जुड़े ये शुभ अशुभ संकेतों के बारे में... तुलसी के शुभ संकेत (Tulsi Shubh Signs) तुलसी का हरा-भरा रहनायदि आपकी तुलसी हरी भरी रहती है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में सुख-शांति, धन-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है। तुलसी में नए पत्ते और शाखाएं निकलनायदि तुलसी में नए पत्ते और शाखाएं निकलकर आती हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है या नए अवसर मिलने वाले हैं। तुलसी पर मधुमक्खियां या तितलियां मंडरानाअगर तुलसी पर तितलियां अक्सर मंडराती है या फिर मधुमक्खियां आती हैं तो ऐसा करना ईश्वर की कृपा और घर में सुख-समृद्धि आने का संकेत माना जाता है। तुलसी में नियमित रूप से फूल आनातुलसी पर यदि लगातार नया फूल आता है तो यह संकेत है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हो गया है। साथ ही यह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होना का भी संकेत है तुलसी का बिना कारण न सूखना अगर आपकी तुलसी बिना कारण ही सूख जाती हैं तो सकारात्मक वातावरण और सही ऊर्जा प्रवाह को दर्शाता है। तुलसी के अशुभ संकेत (Tulsi Ashubh Signs)तुलसी का अचानक मुरझा जाना या सूख जानाअगर तुलसी अचानक मुरझा जाती है या सूख जाती है तो यह घर में किसी तनाव या आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है। तुलसी पर कीड़े लग जाना या पत्तियों का झड़नायदि तुलसी पर कीड़े लग जाते हैं या पत्तियां झड़ जाती हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा, रोग या क्लेश का संकेत माना जाता है। तुलसी का बार-बार सूखना, चाहे देखभाल की जाएअगर आपकी तुलसी देखभाल करने के बाद भी सूख जाती है तो यह आपके घर में वास्तुदोष या पितृ दोष का लक्षण हो सकता है। तुलसी का पौधा बिना किसी कारण के उखड़ जानाअगर आपकी तुलसी बिना कारण ही अपने आप उखड़ जाती है तो यह किसी अनहोनी या अपशकुन का संकेत माना जाता है।
You may also like
एक बार मे लिवर को शुद्ध कर देता है ये चूरण, मिल जाएगा नया जीवन ☉
दुनिया के कई क्षेत्रों में नेतृत्व करेगा भारत : लोकसभा स्पीकर
महाराष्ट्र: अमरावती एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी, कहा- 'संपर्क को बढ़ावा मिलेगा'
ठेले पर बिकने वाली इस चीज का सेवन करने से दूर होती है लिवर कैंसर, मरीज को जल्द मिलती है राहत ☉
करोड़ो में सिर्फ इन 6 अक्षर के नाम वाले लोगों को मिलेगा साल का सबसे बड़ा उपहार, खुलेंगे भाग्य के द्वार