राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ मंगलवार को मोक्षस्थली के रूप में चर्चित गया पहुंचे और पूरे विधि-विधान के साथ पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया।
इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
पितृपक्ष के दौरान आज गया के फल्गु नदी तट पर विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना उपरांत माता-पिता ने पिंडदान कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2025
बिहार के गया में प्रतिवर्ष पितृपक्ष मेला आयोजित होता है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु अपने पूर्वजों के तर्पण और पिंडदान के लिए पहुंचते हैं।… pic.twitter.com/gmYTeg0jVa
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी पितृ पक्ष चल रहा है। आज हम सभी परिवार एक साथ गया पहुंचे हैं। यहां पिंडदान करने का बड़ा महत्व है। पिता लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनकी इच्छा थी कि गया में पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान और विष्णुपद का दर्शन किया जाए। इसी को लेकर हम सभी परिवार यहां पहुंचे। यह धरती ज्ञान और मोक्ष की धरती है।
उन्होंने बताया कि पिताजी ने पिंडदान और तर्पण किया है। भगवान विष्णु से प्रार्थना है कि उनकी कृपा हम बिहार के लोगों पर हो। बिहार देश में अव्वल राज्य हो। बिहार में कारखाने लगें, लोगों को काम मिले। बिहार भ्रष्टाचारमुक्त हो, अपराधमुक्त हो, और हमारा बिहार आगे बढ़े, तरक्की करे।
इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता 'माई बहिन मान योजना' का फॉर्म भर रहे हैं और सरकार के लोग धमका रहे हैं। हम लोग जो करते हैं, वह करके दिखाते हैं। आज 'माई बहिन मान योजना' के दबाव में सरकार को 10 हजार रुपए बांटना पड़ रहा है। कई और योजनाओं की घोषणा करनी पड़ी।
आरजेडी नेता ने सरकार को 'नकलची सरकार' बताते हुए कहा कि यह नकल कर सकती है, लेकिन विजन नहीं ला सकती है। सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि अब बिहार को डुप्लीकेट नहीं, ऑरिजिनल सीएम चाहिए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की