कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है और जब वे राजनीतिक ताकत के रूप में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करती हैं तो वे देश को आकार दे सकती हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रयासों को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। चाहे उनका पारिवारिक या सामाजिक दर्जा कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि लेकिन जब भी परिवार या समाज किसी कठिनाई में होता है तब महिलाएं ही सबसे मजबूती से खड़ी रहती हैं।
पदिनजरथरा पंचायत द्वारा आयोजित ‘कदंबश्री सीडीएस’ वार्षिक समारोह में वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “अपनी सामूहिक शक्ति को पहचान कर आप इस देश को नयी दिशा दे सकती हैं। आप हमारे देश की 50 प्रतिशत आबादी हैं, और आपको एकजुट होकर इस शक्ति को राजनीतिक ताकत के रूप में भी इस्तेमाल करना चाहिए।”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप में से अधिक से अधिक महिलाएं राजनीति में आएंगी, नेतृत्व करेंगी और पुरुषों को यह दिखाएंगी कि जब महिलाएं मजबूती से खड़ी होती हैं और अपने अंदर की ताकत को पहचानती हैं, तो वे कितना कुछ कर सकती हैं।”
उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘कदंबश्री’ से जुड़ी महिलाएं न केवल अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में सक्षम हुई हैं बल्कि उन्होंने एक-दूसरे की भी मदद की है।
कांग्रेस सांसद ने बताया कि ‘कदंबश्री’ के माध्यम से महिलाएं अपनी बचत को दस गुना बढ़ाने में सफल रही हैं, और आज वे पूरे देश के लिए महिलाओं की क्षमता और शक्ति का “प्रतीक” हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आप जैसी हैं, वैसी ही रहकर और अपने विश्वास पर दृढ़ रहते हुए आप हमेशा सम्मान की हकदार रहेंगी। इस उत्सव के दिन मैं आप सभी को एक बार फिर बधाई देती हूं। मेरी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा आपके साथ है।” प्रियंका गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचीं।
‘ट्रबल इंजन सरकार में बेटियां बेबस, मोदी को महिलाओं से वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं', कांग्रेस का पीएम पर हमलाYou may also like
 - सेना अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई: साथी कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध बनाने पर सेवा से बर्खास्त, कोर्ट मार्शल ने सुनाया फैसला
 - मोंथा तूफान का असर, बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की पार्टनरशिप कैसे सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी
 - MMSˈ लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल﹒
 - नोएडा में रफ्तार का कहर! शख्स ने कार बैक करते वक्त बच्चे की बुरी तरह कुचलने से मौत, वीडियो वायरल




