अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया है। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा युद्ध होता। मैंने व्यापार रोकने की धमकी देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर दोनों के बीच युद्ध को रुकवाया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत-पाक युद्ध में 7 जेट मार गिराए गए थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था। उन्होंने पहले ही 7 जेट मार गिराए थे- वह भयंकर था। मैंने कहा, 'क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ते रहे, तो हम आपके साथ कोई व्यापार या कुछ भी नहीं करेंगे, आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं। उन्होंने कहा, 'ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है।' मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया। मैंने व्यापार और जो भी मुझे करना था, उसका इस्तेमाल किया।
#WATCH | Washington DC | "... I have stopped all of these wars. A big one would have been India and Pakistan...", says US President Donald Trump.
— ANI (@ANI) August 25, 2025
He also says, "The war with India and Pakistan was the next level that was going to be a nuclear war... They already shot down 7 jets… pic.twitter.com/9O0tcYsmwk
ट्रंप ने कहा कि उनकी लिस्ट अब तक छह से सात युद्धों तक पहुंच चुकी है। ट्रंप ने बताया कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने ट्रेड टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल करके रोके। उन्होंने दोहराया कि मई 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को उन्होंने रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने अपनी लिस्ट में रूस-यूक्रेन युद्ध को भी शामिल कर लिया है, जिसे वह 'सेटल' करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि सात में से यह सबसे आसान होगा, लेकिन युद्ध में कुछ भी हो सकता है।
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, "... Of the 7 wars I stopped, 4 were because I had tariffs and trade and I was able to say, 'If you go fight and want to kill everybody, that is okay, but I am going to charge you each 100% tariff when you trade with us'.… pic.twitter.com/RGiyXONOw8
— ANI (@ANI) August 25, 2025
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी 30 से ज्यादा बार भारत और पाकिस्तान पर दबाव बनाकर युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं। ट्रंप कहते रहे हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध खतरनाकर स्थिति में पहुंच गया था और कई लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। उनका दावा है कि उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर दोनों देशों को युद्ध रोकने पर सहमत किया।
इसे भी पढ़ेंः संसद में मोदी ने एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम, नहीं बताया कि क्यों लगातार कर रहे हैं सीजफायर कराने का दावा
वहीं, ट्रंप द्वारा 30 से ज्यादा बार दावा किये जाने के बावजूद भारत सरकार की ओर से अभी तक स्पष्ट तौर पर उनके दावों का खंडन नहीं किया गया है। भारत सरकार के अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता यह दावा जरूर करते रहे हैं कि भारत ने किसी के दबाव में युद्धविराम नहीं किया, लेकिन किसी ने भी एक बार यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या गलत दावा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप ने फिर दोहराया अपना दावा, राहुल गांधी बोले- ...इसलिए चुप हैं प्रधानमंत्री
यहां तक विपक्ष के चौतरफा घेरने पर सरकार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संसद में चर्चा कराने पर राजी जरूर हो गई, लेकिन ट्रंप के दावों को लेकर विपक्ष के सवालों के जवाब उसने नहीं दिए। यहां तक कि लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया और यह कहा कि दुनिया में किसी ने भी भारत पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं बनाया। हालांकि, यह भी सच्चाई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने ही की थी। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई थी।
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने ट्रंप का नाम नहीं लेने पर फिर मोदी को घेरा, बोले- पाकिस्तान के मददगार चीन का नाम भी नहीं निकला
You may also like
बाबा वंगा की भविष्यवाणियाँ: अगस्त 2025 में संभावित आपदाएँ और चेतावनियाँ
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास हर बीमारीˈ का इलाज जानिए विस्तार से
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेटˈ सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
अमेरिका को हर साल चाहिए 11000 वेब डेवलपर्स, सैलरी इतनी कि एक साल में हो जाएंगे मालामाल!
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसीˈ हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग