अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि, आधे घंटे बाद ये भी साफ किया कि इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ाया: राजस्व विभाग की अधिसूचना pic.twitter.com/I8KDtaD2dP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
PSU Oil Marketing Companies have informed that there will be no increase in retail prices of #Petrol and #Diesel, subsequent to the increase effected in Excise Duty Rates today.#MoPNG
— Ministry of Petroleum and Natural Gas #MoPNG (@PetroleumMin) April 7, 2025
अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा।
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतसोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 प्रति लीटर पर पड़ रहे। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 104.21 रिपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
You may also like
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ⁃⁃
कोटा थर्मल प्लांट में 30 बीघा जमीन में दहका भयंकर दावानल, 4 घंटे में पाया गया भीषण आग पर काबू
19 साल की करीना का ट्रक ड्राइवर पर आ गया दिल, घर बार छोड़कर बन गई उसकी दुल्हन, जब लौटी वापस तो रह गई हैरान ⁃⁃
Markets Rattle as Trump Threatens 50% Tariff on China Amid Netanyahu's White House Visit
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ⁃⁃