हेल्थ कार्नर :- नीम्बू तो हम सभी अपनी किचन में इस्तेमाल करते ही हैं। पर आज हम आपको नीम्बू के इस्तेमाल के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं जिनके द्वारा आप इसका बेहतर प्रयोग कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
ब्राइटनिंग एजेंट
नीम्बू का प्रयोग एक ब्राइटनिंग एजेंट की तरह भी किया जा सकता है। इसके लिए कपडे को धोते वक़्त डिटर्जेंट के साथ नीम्बू का रस भी डाले और कपड़ो को धो ले।
डस्ट रैग्स
सबसे पहले एक जार में पानी, सफ़ेद सिरका और ऑलिव आयल को डालके मिला ले। अब इसमें नीम्बू के महीन कटे छिलके डाले। इस पानी का प्रयोग किचन काउंटर को साफ़ करने में करे।
लम्बे समय के लिए स्टोर करे
नीम्बुओं पे क्रॉस का गहरा कट लगाए। अब इसमें नमक को भरे और कांच के जार में रखे। फिर इसमें पानी डाले जिससे सभी नीम्बू भीग जाये। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करे।
समर फ्रेशनर
नीम्बुओं को छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले। अब एक गिलास में बराबर बराबर मात्रा में पानी और सफ़ेद सिरका ले। अब आइस ट्रे में इन नीम्बुओं के टुकड़ो को पानी और सिरके के साथ मिला के फ्रीजर में रखे। तैयार है नीम्बू के आइस क्यूब। आप इनको किसी भी कोल्ड ड्रिंक में डाल के सर्व कर सकती है।
नीम्बू ज़ेस्ट
सबसे पहले नीम्बू को ग्रेट करे। अब ग्राइंडर में नीम्बू, नमक और काली मिर्च को महीन पीसे। अब इसको जार में स्टोर कर के रखे। और अपनी पसंद की चीज़ो पे बुरक के खाये।
You may also like
.आप भी धोते हैं अंडर गारमेंट्स सभी कपड़ों के साथ तो हो जाएं सावधान ....
Success Story: डिटर्जेंट बेचकर ही कमा लिए हजारों करोड़ों रुपये, मिलिए UP के सबसे अमीर शख्स से
.सिर्फ 6 दिन सोते वक़्त 5 काजू खाने से ऐसे परिणाम मिलेंगे कि, आप हैरान रह जाएंगे ..
'लगान' के सेट पर थे 5 स्टार वाले ठाठ, कॉन्टिनेंटल फूड, मिनरल वॉटर से धोते थे बाल
समर सीजन पर चटपटा चुटकुला : गर्मी में लाइट क्यों जाती है?