लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। पुतिन से बात करते वक्त शहवाज शरीफ अपना एयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए। पुतिन से मुलाकात के दौरान उन्होंने शरीफ को एयरफोन पहनने का तरीका फिर से समझाया।
इस दौरान वह मुस्कुराते भी नजर आए, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शहवाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन एयरफोन बार-बार फिसल रहा था। वो उनसे सही से लग नहीं पा रहा था। जिसके बाद पुतिन ने अपने हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व साल 2022 में भी शहवाज शरीफ ने पाकिस्तान की ऐसी ही पुतिन के सामने बेइज्जती करवाई थी। तब भी पुतिन ने शहवाज शरीफ को कान में एयरफोन लगाना सिखाया था कि कैसे लगाया जाता है। 2022 से आज 2025 में 3 साल हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी तक कान में इयरफोन कैसे लगाया जाता है यह नहीं सीख पाए।
You may also like
राजस्व महा अभियान को गति देने के लिए सीएससी कर्मियों को शामिल किया गया
चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा
मानवीय अपीलों को नजरअंदाज कर पाकिस्तान ने शुरू की अफगान प्रवासियों की गिरफ्तारी
लांस क्लूजनर : गन्ने के खेत में काम करने वाला बना दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर
जम्मू-कश्मीर: बारिश रुकी, अगले कुछ घंटों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना