राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है, और वे भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री आज रात दिल्ली में ही विश्राम करेंगे। रविवार को वे दिल्ली के होटल अशोक में आयोजित NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
नीति आयोग के एक बयान के अनुसार, बैठक में 'विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी राज्यों के साथ 'टीम इंडिया' के रूप में काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को प्रमुखता दी गई है। बयान में कहा गया है कि जैसे-जैसे भारत विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहा है, राज्यों को अपनी विशिष्ट ताकतों का उपयोग कर जमीनी स्तर पर बदलाव लाना होगा, ताकि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें ठोस परिणामों में तब्दील हों।
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक केंद्र और राज्यों, तथा केंद्र शासित प्रदेशों को विकास संबंधी चुनौतियों पर चर्चा का मौका देती है। साथ ही यह मंच विकसित भारत के लिए विकसित राज्यों की अवधारणा पर सहमति बनाने में सहायक होता है। इस बैठक में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने, कौशल विकास करने और देशभर में स्थायी रोजगार सृजन के उपायों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल होंगे।
You may also like
बेंगलुरु मेट्रो में महिलाओं की बिना अनुमति की तस्वीरें साझा करने वाले युवक की गिरफ्तारी
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान