जयपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel 150th Jayanti) के अवसर पर शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर में भव्य ‘यूनिटी मार्च’ (Unity March) का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के उस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की, जिसने सरदार पटेल के सपनों को साकार किया।
‘सरदार पटेल ने मजबूत और एकजुट भारत की नींव रखी’
जयपुर में आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान बड़ी संख्या में आमजन, छात्र और स्वयंसेवी संगठन शामिल हुए। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पटेल जी ने जिस भारत को एकता के सूत्र में बांधा, वह उनके अदम्य साहस और दूरदर्शिता का प्रमाण है। उन्होंने बिखरी हुई रियासतों को एकजुट कर एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखी, जो आज भी भारत की आत्मा में बसता है।”
   
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल की कूटनीति और नेतृत्व क्षमता ने उस दौर में असंभव को संभव बना दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज के भारत में हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।
‘प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया पटेल का सपना’
अपने संबोधन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “जो काम सरदार पटेल अधूरा छोड़ गए थे, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। अनुच्छेद 370 हटाकर उन्होंने कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ दिया। आज का अखंड भारत, सरदार पटेल की उस सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसमें उन्होंने एक एकीकृत राष्ट्र का सपना देखा था।”   
उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल ऐतिहासिक था, बल्कि यह देश की अखंडता और आत्मसम्मान की दिशा में उठाया गया सबसे बड़ा कदम है।
‘युवा हैं भारत की असली ताकत’
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार युवा सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “युवा देश का भविष्य हैं। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।”
सीएम ने बताया कि राज्यभर में चल रहे ‘सरदार@150 राष्ट्रीय अभियान’ के तहत युवाओं को जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें क्विज़ प्रतियोगिताएं, रील और निबंध प्रतियोगिताएं, सरदार उपवन में पौधारोपण अभियान, तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे सामाजिक और विकासात्मक उपक्रम शामिल हैं।
‘हर जिले में गूंजेगी एकता की आवाज’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के तहत राजस्थान के हर जिले में यूनिटी मार्च आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य के नागरिकों में देशभक्ति और एकता की भावना को और प्रबल करेगा।
जयपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी सर्किल से हुआ, जो बिड़ला मंदिर, रामबाग, अंबेडकर सर्किल से होता हुआ अमर जवान ज्योति पर संपन्न हुआ। इस विशाल पदयात्रा में एनसीसी, एनएसएस, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी, एनजीओ और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिशा में कदम’
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि देश की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “आज का भारत, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है — जहां एकता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित सर्वोच्च हैं।”
जयपुर का यह यूनिटी मार्च न केवल सरदार पटेल के विचारों को नमन था, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरक संदेश भी — ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत।’
You may also like
 - मोसाद-आईडीएफ हाई अलर्ट पर, इजरायल पर फिर आतंकी हमले का खतरा, ईरान ने रची बहुत बड़ी साजिश
 - महाराष्ट्र : लग्जरी कारों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार; 15.5 लाख का सोना जब्त
 - लेडीजˈ पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है? 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह﹒
 - भाजपा ने हमेशा सभी महान व्यक्तियों को सम्मान दिया : सीएम मोहन यादव
 - Bigg Boss 19 LIVE: प्रणित बने घर के नए कैप्टन, मालती और अमल की हुई तगड़ी लड़ाई, तान्या ने लगाई तिल्ली




