Next Story
Newszop

हिना खान की बैकलेस ड्रेस ने बढ़ाई सोशल मीडिया की गर्मी, पार्टी लुक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन

Send Push

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सुपरहिट शो से हर घर में अपनी खास जगह बना ली। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई हिट शोज में दमदार भूमिकाएं निभाईं और कई रियलिटी शोज में भी अपने व्यक्तित्व का जलवा दिखाया। सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में हिना खान टॉप फाइनलिस्ट में से एक रही थीं। इन दिनों हिना जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई—कैंसर—से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी मजबूती और पॉजिटिव एटिट्यूड से फैंस को लगातार प्रेरित कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर खुलकर बात की थी। अब उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हिना खान का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। चाहे वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल आउटफिट, हिना हर स्टाइल में गॉर्जियस लगती हैं। उनके लुक्स को यंग गर्ल्स बड़े चाव से फॉलो करती हैं और पार्टी से लेकर किसी खास मौके के लिए उनकी ड्रेस स्टाइल से इंस्पिरेशन लेती हैं।

टीवी की स्टाइल क्वीन हिना खान जब भी कोई आउटफिट कैरी करती हैं, वो तुरंत ट्रेंड में आ जाता है। इन दिनों उनकी एक बेहद ग्लैमरस बैकलेस ड्रेस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। यह ड्रेस पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट है—जिसमें हिना का किलर लुक किसी का भी दिल चुरा सकता है। जालीदार स्टाइल में तैयार की गई इस ड्रेस में हिना की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में तारीफों की बरसात कर रहे हैं। अगर आप भी किसी पार्टी के लिए स्टाइलिश और यूनिक लुक की तलाश में हैं, तो हिना की इस ड्रेस से आइडिया लेना शानदार रहेगा। बालों की बात करें तो हिना ने इस लुक को एक क्लासी जुड़े (बन) के साथ पेयर किया है, लेकिन आप चाहें तो इसे ओपन हेयर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। बैकलेस ड्रेस के साथ दोनों हेयरस्टाइल equally स्टनिंग लगते हैं—बस ज़रूरत है अपने लुक को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करने की।

image

हिना खान के हिट टीवी शोज और डिजिटल प्रोजेक्ट्स

टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान ने छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से एक खास जगह बनाई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना को 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के अवतार में भी खूब सराहा गया। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 11' में अपनी दमदार मौजूदगी के चलते फिनाले तक पहुंची थीं। आज के समय में हिना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव नजर आती हैं और अलग-अलग किरदारों के जरिए अपने एक्टिंग स्किल्स का विस्तार कर रही हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है—जहां वह अपने ग्लैमरस लुक्स और पॉजिटिव लाइफ अपडेट्स से फैंस को लगातार मोटिवेट करती रहती हैं। image
Loving Newspoint? Download the app now