मेदिनीपुर, 27 जुलाई . भारत-पाकिस्तान ‘एशिया कप-2025’ के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. इसे लेकर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बीसीसीआई और सरकार को लेकर अपनी राय रखी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और मेदिनीपुर के विधायक सह कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) सदस्य सुजय हाजरा ने कहा है कि उनकी पार्टी इस विषय पर केंद्र सरकार के साथ है.
से बात करते हुए सुजय हाजरा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को मैच होना है. यह अंतर्राष्ट्रीय मामला है. विदेश से संबंधित मामलों पर हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह केंद्र सरकार के फैसलों के साथ रहेंगी.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अगर दोनों देशों के बीच मैच की अनुमति दी है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आकर्षण अलग ही होता है और पूरी दुनिया में देखा जाता है.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण रिश्ते हैं. इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच था. वहीं, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था.
ऐसे में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर संशय बना हुआ था.
लेकिन, एसीसी की ढाका में हुई बैठक में बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर सहमति जताई. इसके बाद ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया गया. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच एक नहीं, तीन मुकाबले होने की संभावना है.
–
पीएके/एबीएम
The post भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ : सुजय हाजरा appeared first on indias news.
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन टीम में हुए शामिल
OTT पर हिंदी में देखिए वो 5 तमिल फिल्में, जिसे देख बावरी हो गई दुनिया! इनमें से 3 को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग
नक्सलियों के छुपाए गए पैंतीस लाख रुपए को सुरक्षाबलों ने किया बरामद
Travel Tips- जीवन में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत की इस खूबसूरत जगह पर,आइए जानें इसके बारे में
पाकिस्तान के साथ खेलेंगे? सुनते ही शिखर धवन का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, गब्बर ने अपने जवाब से कर दी सबकी बोलती बंद